कटनी -: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप से जुआफड़ पकड़ाया है । कोतवाली टी आई विजय विश्वकर्मा ने बताया आठ दो पहिया वाहन सहित पांच आरोपी व नौ हजार रूपया पकड़ाया है। आरोपियों में अभिषेक मिश्र ,शेख गफ्फार, रामनारायण निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, नंदकिशोर पटेल गिरफ्तार । हालांकि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। कोतवाली थाना प्रभारी की टीम ने की कार्यवाही।
बुधवार, 24 मार्च 2021
पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एप का प्रशिक्षण
कटनी -: पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस का प्रशिक्षण सभी पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को प्रदान किया गया l प्रशिक्षण एन आई सी जिला कटनी के सहयोग से प्रदान किया गया, जिसमें सुरजीत मैती द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस एप के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी व इस से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया। एप के प्रयोग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं जन धन की हानि को रोकना है।
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राडार गन से 15मिनट पर पकड़े 23 ओवर स्पीड वाहन, एएसआई का भी कटा चालन
कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|