जबलपुर -: होमआइसोलेशन का सख्ती से पालन कराने के कलेक्टर IAS Karmveer Sharma द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज गोरखपुर तहसील के अंतर्गत घर से बाहर घूमते मिले कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव नितिन रजक एवं सपना रजक बिग बाजार के सामने ग्वारीघाट क्षेत्र के निवासी हैं। तहसीलदार गोरखपुर ने बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब ग्वारीघाट क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भेंट करने उनके निवास जा रही थी तब नितिन रजक एवं सपना रजक घर से बाहर घूमते हुए पाये गये। उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने होमआइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें होमआइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।
शुक्रवार, 14 मई 2021
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया भगवान परशुराम जयंती, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष पदाधिकारियों सहित हवन पूजन कर देश में आये संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना
भोपाल -: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कोविड़ 19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हवन किया और भगवान श्री परशुराम जी से प्रार्थना की गई के इस कोरोनावायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को जल्द से जल्द निजात मिले , लोग सुखपूर्वक अपना जीवन निर्वहन करें देश प्रगति की ओर बढ़े उन्नति करें लोग आपस में भाईचारा सुख से रहे लोग उन्नति करें प्रगति करें , तरक्की करें यह प्रार्थना की , संगठन ने आज भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया संगठन के 54 जिलों में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा हवन पूजा अर्चना की गई और गरीब निर्धन असहाय लोगों को धन अन्य एवं तमाम तरह की वस्तुएं प्रदान की गई तथा भगवान श्री परशुराम जी से बारंबार प्रार्थना की गई कि इस भीषण आपदा से हे प्रभु जल्द से जल्द निजात दिलवाने , संगठन ने समाज से अपील की है कि सभी समाज के लोग अपने घरों से लोगों की मदद करें अपने परिवार एवं लोगों का ध्यान रखें बिना काम के घर से बाहर ना निकले इस हवन में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान विधायक दक्षिण पश्चिम भोपाल संगठन के संरक्षक पंडित पीसी शर्मा जी प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित महेंद्र मिश्र ,श्रीमती सावित्री तिवारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित आनंद पाठक कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य पंडित महेंद्र मिश्रा, पंडित सुरेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित मुकेश झा , पंडित आशीष तिवारी ज़िला अध्यक्ष भोपाल ,पंडित विकाश तिवारी ज़िला अध्यक्ष यूवा मोर्चा, कुमारी हनी त्यागी ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा भोपाल, पंडित सौरव मिश्रा ,पंडित अमित मिश्रा, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
लाखों रुपयों सहित ताश के पत्तो पर हार जीत पर दाव लगा रहे 10 जुआरी पकड़ाये , मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने की कार्यवाही
बालाघाट -: वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रभावी कोरोना कर्फ्यू में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट अभिषेक तिवारी एवं अति . पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, गतरात्रि 10.30 बजे लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिसोनी में कुछ लोग ताशपत्तो से जुआ खेल रहे है उपरोक्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी लांजी द्वारा थाना प्रभारी लांजी रजनीकांत दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर टीम को रवाना किया गया, मौके पर थाना प्रभारी रजनीकांत सहित टीम ने दबिश दी जिस पर 10 आरोपियों सहित 69365 रुपये नगद व 6 मोटसाइकिल ,9 एंड्रॉएड मोबाइल कुल कीमत 5 लाख रूपये का मशरूम जप्त किया , सभी आरोपियों को धारा13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना लांजी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।
आरोपियों में ( 01 ) मनोज पिता रामलाल कुसले उम्र 33 साल निवासी बिसोनी ( 02 ) मोहन पिता प्रेमलाल कलपुरे उम्र 26 साल निवासी बिसोनी ( 03 ) भोजराम पिता प्रितम लाल कुचलाहे उम्र 30 साल निवासी दुल्हापुर ( 04 ) रामभरोस पिता ताराचंद कर्राहे उम्र 33 साल निवासी कटंगी ( 05 ) किरन पिता राधेश्याम ब्रम्हपुरे उम्र 23 साल निवासी कटंगी ( 06 ) सोमलाल पिता देवचंद लाखे उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 07 ) नान्हू पिता नंदलाल अस्तने उम्र 28 साल निवासी कटंगी ( 08 ) रिषीकेश पिता शेषराम देवगडे उम्र 24 साल निवासी कटगी ( 09 ) वैभव पिता सन्तोष बडगैय्या उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 10 ) रत्नेश पिता हरीकिशन मचगाहे उम् 26 साल निवासी बिसोनी पकडे गये ।
कार्यवाही में मुख्य थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे , उप.निरी . राजकुमार सिंह ठाकुर , सहा . उप.निरी . लक्ष्मीचंद बाहेश्वर , प्र.आर. 63 महेश बिसेन , आर . 1205 नरेन्द्र सोनवे , आर . 1120 राघवेन्द्र ठाकुर , आर . 357 रामसिंह आहके , आर . 1114 सुजीत पाल , आर . 1233 सुनील वर्मा , आर . 255 देवहंस गुर्जर , आर . 1171 जितेन्द्र बाघाडे , आर . 1343 रागविरेन्द्र तेकाम , आर . 870 रविन्द्र राउत , आर . 1045 जगमोहन , आर . 400 धनेन्द्र टेम्भरे , आर . चालक 1512 अभिषेक मालवीय की भूमिका रही
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|