मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

उपपुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादले, कटनी SDOP स्लिमीनाबाद होगी मोनिका तिवारी

 भोपाल -: उपपुलिस अधीक्षक स्तर के 40  अधिकारियों के तबादले, कटनी SDOP स्लिमीनाबाद होगी मोनिका तिवारी  सहित 40 अधिकारियों को प्रदेश में यहाँ से वहां हुआ स्थानांतरण  - 









पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने की ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की सराहना, दिया प्रशस्ति पत्र ।

कटनी- शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक वार्डन्स का कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। 

बता दें कि शहर के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष रुचि दिखाते हुए शुरू से ही प्रयास किये जाते रहे है उनके इन्ही प्रयासों में से एक ट्रैफिक वार्डन्स है जो कड़ी धूप में भी यातायात पुलिस के साथ लगातार कार्य कर रहे है। एक और पूरे शहर में ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की चर्चाएं आम हो चुकी है वही दूसरी और कटनी कलेक्टर ने भी ट्रैफिक वार्डन के कार्यो से प्रभावित होकर उनके कार्यो की सराहना कर चुके है। यातायात विभाग के वार्डन्स के अच्छे कार्यो को देखते हुए ही कटनी पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर वार्डन्स को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले वार्डन्स में स्म्रति तिवारी, अंकिता रैदास,सविता रैदास, विकास तिवारी, रोहित करियार, रामकृपाल चौधरी रहे। सम्मान कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी विनोद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।।

आग की आगोश में किसानों की साल भर की मेहनत ,यहाँ लगी कई एकड़ फसल जलकर खाक -: देखे वीडियो

कटनी -: जिले भर में कुछ माह के अंदर सैकड़ो नही बल्कि हजारो एकड़ों में देखते ही देखते किसानों की  फसलें आग के आगोश में समा गई और प्रशासन कहता है कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है कि ऐसे मामले दोहराये न जाय । लेकिन धरातल में तो सिर्फ कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है। अब अभी ही देखिए आगजनी की खबरे कई जगह से आती है और फायरब्रिगेड गाड़िया सिर्फ गिनी चुनी हैं जिले में जिससे मुमकिन ही नही इन घटनाओं के दोहराव को रोका जा सके। 

मामला है बड़वारा जनपद क्षेत्र के निगहरा ग्राम का जहां आज कई एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है जिसे बुझाने के लिए सिर्फ एक फायरब्रिगेड पहुँची जिससे मुमकिन ही नही थी कि आसानी से फसल को बचाया जा सकता हालांकि ग्रामीणों ने भी फायरब्रिगेड के साथ साथ आग बुझाने में मेहनत की जिससे कुछ हद तक फसल को बचाया जा सके । 

कर्ज लेकर कर रहे खेती 

ग्रामीणों ने बताया कि कई किसान तो सिर्फ कर्ज के भरोसे ही खेती कर पाते हैं अगर उनकी फसल जलकर खाक हुई तो वो तो जान ही दे देंगे। क्योंकि उनके पास कर्ज वापसी का कोई और रास्ता नही बचता। साल भर खेतो में मेहनत करते हैं जिसे परिवार का भरण पोषण सहित कर्ज वापसी भी करना होता है जिससे दोवारा उन्हें किसानी के लिए उधार मिल सके । मगर ऐसी आगजनी घटनाओं से सहम जाते हैं लोग की आखिर कैसे इन घटनाओ पर विराम लगेगा।

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे ऐसा ग्रामीणों का कहना है।।