कटनी -: उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। बुधवार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा जारी निर्देशों के तहत जांच की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
बुधवार को एसआईटी दल में नियुक्त अधिकारी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य दवाओं के संबंध में दल द्वारा संयुक्त रुप से जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान एसआईटी द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन से दवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरानअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
कटनी-:वर्तमान में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये देशभर में वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा तत्यहीन तर्क और अफवाह से प्रेरित होकर वेक्सीन नहीं लगवाने के लिये गांव देहात के लोगों को वेक्सीन नहीं लगवाने के लिये दुष्प्रेरित कर रहे हैं। एैसे ही एक मामले में थाना रीठी द्वारा ग्राम हीरापुर निवासी जागेश्वर लोधी पटेल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
जागेश्वर लोधी पटेल द्वारा स्वयं को राष्ट्रीय किसान मोर्चा का कटनी जिला अध्यक्ष बताते हुये एक वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें वह तथाकथित वर्ग को खत्म करने की प्रशासन की साजिश बताकर आम लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने के लिये दुष्प्रेरित कर रहा है। वायरल किये गये वीडियो मैसेज के आधार पर आरोपी जागेश्वर लोधी पटेल निवासी हीरापुर के विरुद्ध थाना रीठी में धारा 188, 269, 270 आईपीसी 54, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कटनी -:पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देशन के बाद झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने एन एच 30 हाईवे पर / हाईवे के पास ढाबा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर स्टाप सहित ढाबे में दबिश दी, मौके से अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल 10 लीटर कीमती 6900 रुपये की जप्त की गई उक्त घटनाक्रम में आरोपिया रजनी पति अमित नायक उम्र 38 साल निवासी झिंझरी थाना माधवनगर कटनी के विरुद्ध कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 , 36 के तरह अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर सहित प्रधान आरक्षक मनीष अतरौलिया मनीष कोरी अन्य स्टाप की रही भूमिका ।
कटनी -: वैसे तो जिले में ही नही लगभग सारे देश मे कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर के बाद कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए हैं । और इसे सख्ती से पालन करवाने अधिकारियों को नियुक्त भी किया गया चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हो। मगर कुछ ऐसे भी जिम्मेदार दार है जो कि अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार ही नही हालांकि यहां जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की ही नही बल्कि जनता भी हैं मगर जब पूरे शहर में प्रशासनिक अमला जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा वही ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह धज्जियाँ उड़ रही हैं देखते बनता है।
बड़वारा थाना क्षेत्र के भुड़सा ग्राम में साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं जिसमे भीड़ भी जमकर उमड़ रही हैं जिन्हें न तो संक्रमण का डर न ही प्रशासन का, न तो किसी ने मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया
बड़ी तो ये है कि पूरा बाजार सजने में कोई कम समय नही लगता और ये बड़वारा क्षेत्र की हकीकत यह तस्वीर प्रशासन की उदासीनता की पोल खोलते नजर आ रही है जहाँ एक तरफ शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाको में भी मौत का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है रोजाना प्रत्येक गांव से लाशें निकल रही है वही इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़ा कर रही है ये कोई नई बात नही है दरअसल बड़वारा तहसील क्षेत्र के भुड़सा ग्राम मे मंगलवार को बकायदे साप्ताहिक बाजार सजाई गई जिमसें लगभग पांच सौ से अधिक गैर जिम्मेदार लोगो ने अपनी शिरकत की और जमकर कोरोना गाइडलाइनो की धज्जियां उड़ाई,बाजार में आये लोगो के भीतर कोरोना संक्रमण का भय बिल्कुल भी नजर नही आया प्रशासन का ख़ौफ़ तो भला क्षेत्र में बचा ही नही ये तस्वीर साफ बया कर रही कि क्षेत्र मे जिम्मेदार अपना काम ठीक ढंग से नही कर रहे है बल्कि उच्च अधिकारियों के रिपोर्ट में तहसीलदार बड़वारा पुलिस क्षेत्र मे पूर्णतः लॉक डाउन होने का दावा करने में मसरूफ है लेकिन क्षेत्र के हालात कुछ और ही बया कर रहे है