शनिवार, 3 अप्रैल 2021

कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन ना करने पर चार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज,तीन और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटों के लिये किया गया सील ।।

कटनी : - कोविड-19 को लेकर जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत राजस्व, पुलिस, नगर निगम और आरआरटी ने शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर चार एफआईआर दर्ज कराई हैं। वहीं तीन और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चौबीस घंटों के लिये सील कर दिया गया है।

            शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में आरआर टीम के द्वारा सम्पूर्ण शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स फॉलो ना करने पर माधवनगर थाने में दो और कोतवाली थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। माधवनगर में अजय रेस्टॉरेन्ट और बाबा ढ़ाबा पीरबाबा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं थाना कोतवाली में गुरुनानक भोजनालय और नटराज फास्टफूड रेस्टॉरेन्ट के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

            इतना ही नहीं बाबा स्वीट्स, अंकल अंडा और बिरयानी, गुरुकृपा स्टेशनर्स माधवनगर सहित कुल तीन दुकानों को नियमों के उल्लंघन और बिना मास्क के अधिक ग्राहक होने के कारण चौबीस घंटों के लिये सील भी किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कटनी सहित संबंधित थानों के थाना प्रभारी, पुलिस बल तथा संबंधित आरआरटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सट्टे का चुकारा न देने पर युवको ने की सट्टा पर्ची काटते आशीष की चाकुओं से गोदकर हत्या , पूरे 23 दिन बाद पुलिस ने किया हत्या का खुलासा ।।

कटनी -: जिले में सट्टे का कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि अब लेन देन के लिए हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है मामला 12 मार्च की शाम 4 बजे के करीब का है जहां एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा में सट्टे की जीत में मिलने वाली 25 हजार की राशि सटोरियों द्वारा नही देने पर 2 आरोपियों ने चाकू मार मार कर हत्या कर दी बड़ी बात ये है घटना दिनदहाड़े हो जाती है और पुलिस के हाथ खाली रहते है इसी बीच एनकेजे की कमान निरीक्षक मनीष सोनी के हाथ आती है जिसके बाद एसपी मयंक अवस्थी ने 4 थानों के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर 23 दिन में हत्याकांड का खुलासा कर दिखाया। पुलिस के मुताबिक सट्टा के कारोबार में लिप्त आशीष बर्मन रोजाना की तरह लोगो से पैसे ले सट्टे का अंक लिख रहा था उसी दौरान एक शख्स का 25 हजार का चुकारा फस गया जिसे देने पर म्रतक आशीष आना कानी करने लगा। उसी दौरान आरोपी अमन ठाकुर और शुभम सोनी ने उस पर चाकू से लगातार हमला कर मौके से फरार हो गए जिस पर आशीष बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त आ पाए। लेकिन बड़ी बात ये है पूरे शहर में इन दिनों सट्टे का कारोबार चरम पर है जिस पर जिले की पुलिस हर महीने 20 से 30 सटोरियों पर कार्यवाही करती है लेकिन नवागत पुलिस अधीक्षक के आने पर जिले में कुछ दिनों तक तो सट्टा कारोबार बंद रहा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही सट्टा बाजार डिजिटल इंडिया में बदल गया और अब पर्ची के साथ-साथ  मोबाइल में ही अंक गणित का खेल शुरू हो गया. हालांकि अब देखना ये होगा की पुलिस सट्टा कारोबार पर कितना शिकंजा कस पाएगी या फिर ऐसे ही सट्टे के कारोबार के चलते बड़ी घटनाएं घटती रहेगी। इस कार्यवाही में उनि अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल , सउनि दिनेश करोसिया , सउनि कप्तान सिंह , सउनि दयाराम वर्मन प्र.आर. 179 ताहिर खान , आर .278 आशिक हसैन , आर .546 अजय प्रताप सिंह , आर .643 चंद्रेश सिंह , आर .70 दीपक तिवारी , आर .130 शशिकांत करोसिया , म.आर .677 वंदना , सायबर सेल आर . प्रशांत विश्वकर्मा , आर . सतेन्द्र एवं सउनि दुर्गेश तिवारी , प्र.आर. मनोज कुडापे , लालजी यादव आर . रामेश्वर , गणेश दत्त रहे , जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की घोषणा की गई है ।