कटनी -: बात चाहे कटनी पुलिस की हो या जीआरपी पुलिस की कइयों बार उड़ीसा से आने वाले गांजे की बड़ी बड़ी खेपों पर कार्यवाही कर चुके है परन्तु आज तक मुख्य सरग़ना तक न तो पुलिस पहुंच सकी न ही जीआरपी, खैर आज भी कटनी जीआरपी ने उड़ीसा से अमरपाटन जा रही 18 किलो गांजे की खेप पकड़ अपनी वाहवाही लूट ली। और मीडिया कर्मियों को बताया की प्लेटफॉर्म 5 पर गांजे की 18 किलो की खेप लिए 2 आरोपी मिले है। जो सतना जिले के अमरपाटन के बताए जिनमे से एक तीरथ दहिया व दूसरा आरोपी राहुल कुमार है दोनो की उम्र 21 व 23 वर्ष है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया। आपको बता दे जिले में कटनी पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस ने कई क्विंटलों के करीब गांजा उड़ीसा से आने वाली ही जब्त की लेकिन इतना गांजा उगता कहाँ है और किसके संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है इस पर आज तक किसी ने सवाल नही किये. ओर न ही कोई अधिकारी उनकी तह तक जाना चाहता। शायद कोई वहां तक पहुंच पाता तो कटनी जिले समेत मध्यप्रदेश के कई जिलो में फ़ैला अवैध मादकपदार्थो का काला कारोबार कब का दम तोड़ चुका होता।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|