गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस कर्मी, इशारा पाते ही दी टीम ने दबिश ,आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला पुरूष, कुठला पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

कटनी। कुठला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक पुलिस कर्मी को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया था और जैसे ही पुलिसकर्मी ने इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। मौके पर सैक्स रैकेट का संचालन करने वाली महिला के अलावा तीन अन्य महिलाएं व एक पुरूष का आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक समाग्री भी बरामद की है। 

एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिवाजी नगर में एक महिला द्वारा सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ शालिनी परस्ते के साथ बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंक राजपूत व एक अन्य बल के साथ मौके पर भेजा गया। आरक्षक अनमोल सिंह को मकान में ग्राहक बनाकर भेजा गया और गली नंबर 6 में पहुंचकर आरक्षक ने जैसे ही इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। टीम ने मौके पर सियाबाई केवट को पकड़ा और उसके पास से ग्राहक बनकर पहुंचे आरक्षक द्वारा दिए गए पैसे जब्त किए गए। टीम ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो मैहर क्षेत्र निवासी एक अन्य महिला मिली, उसके पास से भी पैसे व आपत्तिजनक सामग्री मिली तो अन्य कमरों में दो अन्य महिला व एक पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले। 

आरोपियों के खिलाफ 4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1958 का मामला पंजीबद्ध किया गया। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सियाबाई केवट के खिलाफ पूर्व में भी दो बार सैक्स रैकेट संचालित करने पर मामला दर्ज किया गया जा चुका है और वह आदतन अपराधी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह, कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा महिला थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, एसआइ्र किशोर कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय , ब्रजनंदन सिंह , आरक्षक अनमोल सिंह की विशेष भूमिका रही।

उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की  आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।

 माँ बिरासनी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।