बुधवार, 30 अगस्त 2023

उफनते नदी से स्कूल बस पार कराने वाले बस चालक का लायसेंस निलंबित

कटनी। ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल के बस चालक द्वारा बंधी और मटवारा के बीच उफनती नदी से बस पार कराने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर Avi Prasad  ने बीते अगस्त माह में ही संज्ञान में लेकर डी.ई.ओ. और आर.टी.ओ को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिये थे। 

 कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद स्कूल बस चालक मथुरा कुशवाहा को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण 29 अगस्त से आगामी तीन माह के लिए  अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी द्वारा ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। 

 साथ ही स्कूल संचालक एवं प्राचार्य को 4 अगस्त 2023 को आर.टी.ओ कार्यालय बुलाकर दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच के उपरांत दस्तावेज अनियमित पाये जाने पर केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम के तहत स्कूल संचालक से 16 हजार 680 रूपये का समन शुल्क वसूल करते हुए वाहन को नियमित दस्तावेजों के साथ संचालित करने की हिदायत दी गई है।