बुधवार, 23 जून 2021

एक दिन में 17 लाख लोगों को टीका लगाने का मध्यप्रदेश का रिकार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल

मध्यप्रदेश -:मध्यप्रदेश में कोविड-19 के #MPVaccinationMahaAbhiyan.में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है। यह जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को 22 जून को लिखे पुष्टिु पत्र में दी है।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, भारत के प्रेसीडेंट संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan को भेजे पुष्टि पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा टीकाकरण में बनाये गये रिकार्ड को रिकार्ड बुक में शामिल करने पर संस्था को प्रसन्नता है। पुष्टि पत्र में वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान की सहमति और दिनांक आदि भेजने के लिये भी अनुरोध किया है।

पत्र में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी कदमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दी हैं।

सरकार की शोषण नीति से विफरे एल आई सी एजेंट , 15 दिवसीय विश्राम आंदोलन शुरू..

कटनी -: भारतीय जीवन बीमा निगम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले अभिकर्ताओं अब 15 दिन की देशव्यापी हड़ताल पर चले गए है। उनका आरोप है कि कोरोना काल मे एलआईसी उनकी उपेक्षा कर रही है।

 देशव्यापी हड़ताल के क्रम में नई बस्ती स्तिथ एलआईसी की शाखा क्रमांक- 02 में बुधवार को एलआईसी के ऐजेंट पहुंचे तो जरूर लेकिन वे बिना कार्य किये ही लौट गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

   एलआईसी ऐजेंटस की यूनियन लियाफी के अध्यक्ष रानू सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे देश भर में एलआईसी के तीन हज़ार एजेंट काल के गाल में समा गए है, उनके आश्रित आज भूखो मरने की कगार पर है। उन्हें एलआईसी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नही दी जा रही है। जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर लियाफी ने अपनी मांगे मनवाने के लिए एक पखवाड़े का विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 

  एलआईसी के ऐजेंटस द्वारा की जा रही हड़ताल के मुख्य माँगो में कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले एजेंट के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता, पीएफ, पेंशन, क्लब मेम्बरशिप में राहत, बीमा धारकों का लेट फ़ाईन माफ, मैच्योरिटी बोनस रेट बढ़ाने आदि शामिल है। 

 पिछले कुछ दिनों से जारी देशव्यापी हड़ताल को लेकर एलआईसी प्रबन्धन गंभीर नही है। इसलिए आजतक एजेंट माँगो पर अब तक कोई सुनवाई नही कर रहा। एजेंट्स की इस हड़ताल से एलआईसी को रोजाना कोरोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है, प्रबन्धन अपनी जिद्द पर अड़ा है, तो एजेंट्स अपनी मांगों पर अब देखना यह है कि इस लड़ाई में जीत किसकी होती है।

जेल में उस वक्त मच गया हड़कंप जब एक विचाराधीन कैदी ने लगा ली फाँसी , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

कटनी-: जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। बताया जा रही कैदी का नाम राजकुमार पटेल है जो अवैध दवाई बिक्री के मामले पर रीठी थाने के माध्यम से जेल भेजा गया था... परिजनों की माने तो 2 दिन पहले ही वो पेरोल खत्म होने पर भाई वापस जेल गया था उस दौरान उसके पैर में कोई चोट नही थी लेकिन आज कई प्रकार की चोट दिख रही है ये कैसे लगी इन सब की जांच होनी चाहिए वही पूरे मामले की जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट ने जिला जेल प्रशासन से इस विषय पर चर्चा और रिपोर्ट मांगी है... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो सुबह 9 बजे जेल से विचाराधीन कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिली जिसके बाद परिजनों के सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है अब परिजन हो कह रहे है वो सब तो डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....हालांकि जिला जिले में कैदियों की मौत का ये कोई पहला मामला नही लेकिन इस मौत के बाद एक ओर जांच शुरू हो गई जिसके अंत क्या होगा वो अभी देखना बाकी है। ,दोषी दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही