कटनी -: कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए कटनी में एक हप्ते के लिए लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी हुआ है। कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर 9 अप्रिल को शाम 6 बजे से 17 अप्रिल के सुबह 6 बजे तक के लिए लॉक दाउन की घोषणा कर दी जिसके बाद बाजार में खरीददारों की बाढ़ आ गई है। बाजार में कोविड के तमाम नियम कायदों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। खास तौर पर रोज मर्रा की चीजों को खरीदने के लिए लोग दुकानों पर जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये कि इस भीड़ को नियंत्रित करने की कोई तैयारी नही होने के चलते संक्रमण के बढने का खतरा ज्यादा हो गया है। जाहिर तौर पर इस तरह के कड़े आदेश जारी करने के पहले जिला और पुलिस प्रशासन को भीड़ पर काबू पाने की तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन किसी तरह की तैयारी नही होने के चलते कोविड के संक्रमण के बढने का खतरा साफ़ नजर आ रहा है। आप खुद देखिए इन तस्वीरों को और तय कीजिए कि आने वाले वक्त के लिए ये तस्वीरें कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ