कटनी - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेश पर यातायात प्रभारी विनोद दुबे सहित उनकी टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग कर , बुलेट गाड़ियों के चालको को पकड़ा जो गाड़ी चलाते समय सायलेंसर से पटाखे की आवाज निकाल कर राहगीरों को परेशान करते है। जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
शहर के कुछ असामाजिक युवकों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर बुलेट गाड़ी से तेज आवाज जिसमे पटाखे फोड़ने की आवाज निकती है जिसकी शिकायत कई महीनों से पुलिस विभाग को दी जा रही थी। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जी को लगी उन्होंने तत्काल अपने यातायात प्रभारी को काम ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
निर्देश का पालन करते हुए आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा सघन चेकिंग करते हुए मॉडिफाइड बुलेट चालको को पकड़ा और कार्यवाही कि।
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि यह चेकिंग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर निरन्त चलती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें