कटनी - जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं सड़ने की कगार पर पहुंच गया है बताया जा रहा है वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा गेंहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उबरा वेयरहाउस में रखवाया गया... वही कुछ दिनों पहले राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए जब गोदाम खोले गए तो बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियो घुन लगी मिली... जिसके बाद वेयर हाउस संचालक द्वारा कूलर के माध्यम से उन घुन लगे गेंहू को साफ कर राशन दुकान में सप्लाई करने की कोशिश में लगे थे तभी उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसका बाद जिला प्रशासन जागा और घुन लगे गेहूं की जांच के आदेश दे दिए.... आपको बता दे ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जहां रख-रखाव में लापरवाही के चलते लाखो क्विंटल धान सड़ गई थी लेकिन उस घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया... जबकि शासन द्वारा इन वेयर हाउस में रखी उपज के रख-रखाव में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन हालात क्या है आप खुद ही वीडियो पर देख सकते है... वही पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गेहूं वितरण पर रोक भी लगा दी गई है ओर पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दिए गए है, जांच के बाद पता चलेगा कि गेहूं वितरण योग है या नही.. दोषियों पर पैसे वसूली समेत जो भी उचित कार्यवाही होगी वो आवश्य होगी... फिलहाल अब देखना ये होगा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है या फिर धान की जांच जैसा बस चलता ही जाएगा...।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें