कटनी-जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद भी प्रशासन की आंखे बंद है। वहीं कैमोर में संचालित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा किया जा रहा है। जबकि इस प्रदूषण के स्तर को बैलेंस करने के लिए खुद प्रदूषण विभाग सर्टिफिकेट जारी करता है। मामले की जानकारी लेने जब स्थानीय लोगो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा फ्लाय एस डस्ट ट्रेन से मंगाई गई है। जबकि यह डस्ट इतनी बारीक होती है कि हवा में आसानी से मिल जाती है और सांस के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर जाकर कई बीमारियों का कारण बनती है। हालांकि हमने जनता की इस समस्या के लिए एसीसी के एचआर हेड से भी मुलाकात की जिन्होंने सफाई दी है कि ट्रेन से फ्लाय एस मंगाने का अभी ट्रायल किया गया है जिसे कंपनी के टेक्निकल लोग देख रहे है।
डस्ट के प्रदूषण से परेशान लोगो की व्यथा के बारे में जब एसडीएम प्रिया चंद्रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण की समस्या की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराएंगे अगर कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक को ओपन करे...https://youtu.be/LqGMn0TVQ28
0 टिप्पणियाँ