कटनी -: कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में लोकसेवकों ने अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक सेवा की दिशा में भी मिसालें कायम की हैं। एैसी ही मिसाल जिले की खाकी ने बनाई है। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। जिले का पुलिस महकमा जहां जवाबदेही के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहा है, वहीं मिशन संबल के माध्यम से जिले के असहाय, निर्धन और जरुरतमंदों के लिये नारायण बना हुआ है।
जिले के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के द्वारा 16 मई से जिले में मिशन संबल प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पुलिस टीम द्वारा जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले के 146 ग्रामों के 5250 परिवारों तक पुलिस महकमे द्वारा खाद्यान्न सामग्री के पैकेट्स पहुंचाये गये हैं।
मिशन संबल में जिले की औद्योगिक संस्थायें, एनजीओ और स्वयंसेवी संगठन भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस टीम के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कैमोर क्षेत्र में तो पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुये एसीसी सीमेन्ट प्रबंधन द्वारा जरुरतमंदों को स्टॉल लगाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
कोतवाली थाने के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में 550 लोगों को, माधवनगर थाने द्वारा 420 लोगों को, कुठला थाने द्वारा 125 लोगों को, एनकेजे थाने द्वारा 1200 लोगों को, रंगनाथ नगर थाने द्वारा 50 लोगों को, स्लीमनाबाद थाने द्वारा 400 लोगों को और बहोरीबंद थाने द्वारा 100 लोगों को खाद्यान्न सामग्री पिछले दिनों में वितरित की गई है।
इसी प्रकार उमरियापान थाने द्वारा 150 लोगों को, ढीमरखेड़ा थाने द्वारा 250 लोगों को, विजयराघवगढ़ थाने द्वारा 300 लोगों को, कैमोर थाने द्वारा 650 लोगों को, बरही थाने द्वारा 600 लोगों को, बडवारा थाने द्वारा 120 लोगों को, रीठी थाने द्वारा 85 लोगों और बाकल थाने द्वारा 250 लोगों को तक निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की गई है।
मिशन संबल के माध्यम से जिला पुलिस की टीम वेक्सीनेशन के लिये भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है। पुलिस द्वारा नागरिकों से यह अपील की जा रही है, कि जब फ्रंटलाईन वर्कर्स हैं, और हमने वेक्सीन लगवाई है, तो आप भ्रम क्यों पाल रहे हैं। वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, यह आपका सुरक्षा घेरा है, आप भी वेक्सीन जरुर करायें।
कटनी पुलिस के इस नेक कार्य को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है और अपने ट्विटर एकाउंट पर टैग करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।।
0 टिप्पणियाँ