कटनी - जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों, व संस्थानों पर कार्यवाही का क्रम सतत् रुप से जारी है। मिलावटी से मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा सघन जांच कर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एक एैसे ही प्रकरण में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने गतदिवस माधवनगर क्षेत्र में नकली मसाला बिना अनुमति व पंजीयन के कारोबार करने पर माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पूरे प्रकरण के अनुसार 26 फरवरी को थाना माधवनगर के उपनिरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरिन लाइन में सुनील पिता प्रकाश चंद दावड़ा द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में एवरेस्ट चिकन मसाला के नकली पैकेट रखे हुए हैं। साथ ही बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग भी संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर माधवनगर थाना का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सुनील दावड़ा के कैरिन लाइन माधवनगर के घर पर दबिश दी गइ। जहां संबंधित के द्वारा खड़े मसालों के नाम से मसाले का कारोबार किये जाने की बात सामने आई। वहीं मसालों में जीरा, छबीला, दालचीनी भी प्रथम दृष्टया अमानक स्तर का प्रतीत होना पाया गया। एक बोरी में एवरेस्ट कंपनी के मसाले के पाउच चिकन मसाला भी संयुक्त दल को मिला, जिसका भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। जिस पर थाना माधवनगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ