कटनी - जीएसटी में लगातार बदलाव से नाराज कटनी के 30 व्यापारी संगठनों कटनी बन्द का आवाहन किया था जिसका आज मिलता जुलता असर भी आज देखने मिला वही कांग्रेस पार्टी के तरफ से भी कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का अपनी 5 गाड़ियों के साथ बंद कराने निकल पड़े और लोगो ने उनके समर्थन में दुकान बंद कर दी। स्टेशन चौराहे के पास राजीव गांधी काम्प्लेक्स के पास GST (गब्बर सिंह टेक्स)के विरोध के साथ व्यपारियो ने एमेजॉन,फिलिप कार्ड के विरोध करने वाले व्यपारियो का समर्थन किया।बन्द कराने में नगर में आराधना राकेश कक्का आदित्य जैन नमन ,विपिन असरानी,रोहन निषाद,निकित तिवारी,अभिषेक पांडे,मोनीष वर्मा,अभिषेक सोनी,आयुष सोनी,विनय कछवाह,कमल पम्बनानी,आंनद तनवानी,मोहित उदासी,अक्षय प्रताप सिंह,अमन जैन रितिक जैन लाभांश जैन,मुरली गुप्ता,कहैया गुप्ता,नारायण साहू,निखळ छावणा,हर्ष शिवलानी दिव्यांश शर्मा,महेश पंजवानी,शुभम चौधरी,राहुल दहिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ