कटनी - nkj थाना क्षेत्र में जागृति कालोनी के पास एक मनचले युवक द्वारा ऑटो रोककर लड़की के अपहरण की कोशिश की थी जिसके बाद भीड़ ने मनचले युवक की जमकर पिटाई भी कर दी पर जब पीड़ित युवती महिला थाने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने पहुँची तो करीब 2 घण्टे उसे भटकाने के बाद सिर्फ आवेदन लेकर चलते कर दिया। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगी तत्काल कार्यवाही करने आदेश दे दिया गया व महिला थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए साथ ही मौके पर उपस्थित FRI में लेटलतीफी करने वाले एक ए एस आई मनमोद सिंह व एक हवलदार मुन्नालाल को सस्पेंड भी कर दिया और युवती को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया , आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे न्यायालय पेश कर जेल भी भेज दिया गया।।
खबर देखने के लिए यूट्यूब चैन्नल्स की लिंक पर जाए..
https://www.youtube.com/channel/UCKoKkWoMYnOrVyfLW8m8J1Q
0 टिप्पणियाँ