Subscribe Us

Responsive Advertisement

चलती ऑटो से युवती के अपहरण की नाकाम कोशिश , भीड़ ने जमकर की युवक की पिटाई

कटनी -  वैसे तो सूबे के मुखिया खुद को मामा बताते हैं ये बात अलग है कि केन्द्र सरकार के आपराधिक सर्वे में मध्य प्रदेश आज भी महिला अपराधों में नम्बर वन पर अपना स्थान बरकरार रखे हुए है – इसकी एक खास वजह भी है वह है मध्य प्रदेश पुलिस का लचीला रवैया – चलिए हम आपको एन के जे थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक घटना बताते हैं फ़िर आप खुद तय कीजिए कि आपके घर की मां – बहनें कितनी सुरक्षित हैं – मामला न्यू कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र के जागृति कालोनी के पास बने रपटा पुल का है जहां एक मनचले युवक ने दिन दहाड़े ऑटो रोक कर ऑटो में बैठी एक युवती का अपहरण करने लगा – खास बात ये कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था वहां से 100 डायल का पॉइन्ट महज 100 मीटर दूर था – इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ़ है – खैर जब युवती को विकास पाण्डे जबरन अगुआ करने की कोशिश कर रहा था तब स्थानीय लोगों और राहगीरों पीड़ित की मदद में आगे आए और विकास पाण्डे से युवती को छुड़ा लिया और 100 डायल को सूचना दे दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद जब पुलिस और हंड्रेड डायल की मदद मौके पर नही पहुंची तो आखिरकार हार थक कर लोगों ने विकास पाण्डे को जाने दे दिया – लेकिन इससे भी बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आ गई जब पीड़ित युवती एफ़ आई आर दर्ज कराने थाना पहुंची लेकिन दो घंटे के इन्तजार के बाद उसकी एफ़ आई आर भी दर्ज नही हो पाई – आखिरकार पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर खाना पूर्ति कर डाली – युवती के मुताबिक विकास पाण्डे लंबे समय से उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज उसके हौसले इतने बढ गए कि उसने अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर डाला – वो भी उस वक्त जब आने वाले आठ तारीख को हमारा देश महिला दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है - देखिए इस नजारे को और तय कीजिए कि आप और आपका परिवार इस पुलिस व्यस्था के बीच कितना महफ़ूज है – हालांकि इस बात की जानकारी जैसे हीं जिले के पुलिस कप्तान को मिली उन्होंने युवती की पूरी मदद करने का भरोसा जताया जिसके बाद पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई है -


पूरी खबर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैंनल पर जाए...   State24news https://youtu.be/Hahie4W0hLg

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ