गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

कटनी - 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग, सड़क पर उतरकर कर रहे जांच..

कटनी - सीधी सतना में हुए बस हादसे में करीब 51 लोगों की मौत के बाद जहां पुरे प्रदेश में परिवहन विभाग बसों पर सख्त कार्यवाही के लिए सड़को पर उतर आया | वही  कटनी परिवहन अधिकारी भी अपने दलबल के साथ पन्ना तिराहे व् बस स्टेण्ड पर बसों के कागज व् बसों की जाँच करते दिखाई दिए , ख़ास बात तो ये है की जाँच में लगभग सभी बसों में आकस्मिक दरवाजे की जगह सवारियों के लिए सीटें लगी मिली, जिन्हे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए साथ ही करीब 10 बसों पर चलानी कार्यवाही भी की गई | हालाँकि आज भी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोते नजर आई बसें ..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें