सोमवार, 14 जुलाई 2025

रीवा: SGMH के डॉक्टर निलंबित, नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी का आरोप

रीवा। रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SGMH) में लंबे समय से चल रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के विवाद में आखिरकार कार्रवाई हो गई है। ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ को नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता और उत्पीड़न के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के डीन ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उनके निलंबन का आदेश जारी किया है।

आखिर क्यों हुई कार्रवाई?

डॉ. अशरफ के खिलाफ लगभग 80 नर्सों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। नर्सों ने आरोप लगाया था कि डॉ. अशरफ उनके साथ गाली-गलौज करते हैं, अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और पेशेवर सीमाओं का उल्लंघन करते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इन्हीं गंभीर आरोपों के आधार पर यह निलंबन का फैसला लिया गया है।

जांच जारी, डीन कार्यालय से संबद्ध

जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति डॉ. अशरफ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की विस्तार से पड़ताल कर रही है। जांच पूरी होने तक डॉ. अशरफ को डीन कार्यालय से संबद्ध रखा गया है।

निलंबन आदेश में क्या है?

डीन कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि डॉ. अशरफ के कृत्यों से नर्सिंग स्टाफ में मानसिक असुविधा, असुरक्षा और अपमान का माहौल बना। यह आचरण मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों और आदर्श सेवा विनियमों के प्रतिकूल है, जिसके कारण उनका निलंबन आवश्यक हो गया।

नर्सिंग स्टाफ ने जताया संतोष, कड़ी कार्रवाई की मांग

इस निलंबन आदेश पर नर्सिंग स्टाफ ने आंशिक संतोष व्यक्त किया है। हालांकि, उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और डॉ. अशरफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जारी रखी है। रीवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।


कटनी निवासी महिला से हैवानियत: प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने किया गैंगरेप, गर्भवती होने के बावजूद नहीं आई रहम, घाटी में फेंका

कटनी/दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कटनी निवासी सात माह की गर्भवती महिला को उसके ही प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने मिलकर दरिंदगी का शिकार बनाया। दोनों ने महिला के गर्भवती होने की हालत को नजरअंदाज करते हुए न केवल उससे रेप किया, बल्कि मारपीट कर खाई में भी फेंक दिया।

घटना दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के तेलन मार्ग की है। प्रेमी ने महिला को झांसे में लेकर सुनसान इलाके में बुलाया। वहां पहले खुद रेप किया और फिर अपने ममेरे भाई से भी रेप करवाया। इसके बाद दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा और घाटी में फेंक कर फरार हो गए।

घायल अवस्था में मिली महिला की मदद पौंडी के सरपंच मनोज राय और स्थानीय निवासी साहब पटेल ने की। महिला को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।

महिला ने बयान में बताया कि वह कटनी की रहने वाली है और आरोपी उसका प्रेमी था, जिसने शादी का झांसा देकर पहले संबंध बनाए और फिर गर्भवती होने पर उसे जान से मारने की साजिश रची।

कटनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

कटनी और दमोह जिले की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की जा रही है।

कटनी :- अवैध शराब पर कार्रवाई जारी, लेकिन सप्लाई चेन का सुराग तक नहीं—सिर्फ छुटभैयों पर कार्रवाई, ठेकेदार पर कब...?

कटनी। जिले में स्लीमनाबाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर एक बार फिर करीब 30 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने सफलता का दावा किया है, मगर असली सवाल जस का तस है—आखिर इन शराब की खेपें आ कहां से रही हैं?

पुलिस रिकॉर्ड देखें तो बीते एक महीने से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया कि इस अवैध शराब का असली स्रोत क्या है और किन लाइसेंसी शराब दुकानों से यह अवैध पैकारी चुपचाप चलाई जा रही है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पुलिस सिर्फ छुटभैयों को पकड़कर औपचारिकता पूरी कर रही है और बड़े ठेकेदारों को बचाने का काम तो नहीं कर रही?

स्थानीय लोग भी अब सवाल उठाने लगे हैं कि क्या पुलिस जानबूझकर मुख्य सप्लायर और ठेकेदारों की जांच से परहेज कर रही है? कार्रवाई का पूरा फोकस सिर्फ पकड़ाई में आने वाले छोटे पैमाने के तस्करों तक सीमित क्यों है?

कार्रवाई में तीन गिरफ्तार
थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया में दबिश देकर तीन आरोपियों घनश्याम उर्फ मंटू, सूर्यकांत उर्फ संतु और प्रदीप उर्फ विक्की को पकड़ा। उनके कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी और 141 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की गई।

कुल जब्त शराब – कीमत करीब 29,700 रुपये।
आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल कार्रवाई को लेकर सवालों का सिलसिला तेज हो गया है—क्या पुलिस को असली नेटवर्क का खुलासा करने से कोई रोक रहा है?

पाठक, पटवारी और कांग्रेस का सियासी रंग: विधायक की ऑडियो वायरल, गनमैन ने भी दी धमकी, फिर पटवारी का ही रिश्वत मांगने वाला ऑडियो वायरल

कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीजेपी विधायक दोनों ही ने एक-दूसरे पर हमला बोलने का मौका दे दिया है, जिसमें एक राजस्वकर्मी दोनों की सियासी लड़ाई में फंसा हुआ नजर आ रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मामले की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस नेताओं ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस ऑडियो में भाजपा विधायक संजय पाठक कथित तौर पर एक पटवारी को कड़े शब्दों में फटकारते सुनाई दे रहे हैं। सुने ऑडियो 

   विधायक संजय पाठक/पटवारी का वायरल ऑडियो 

कांग्रेस ने तुरंत इस ऑडियो को सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताते हुए इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की। इसके कुछ ही समय बाद, विधायक के गनमैन का एक और ऑडियो सामने आया, जिसमें वह कथित तौर पर पटवारी को कानूनी कार्रवाई की धमकी देता सुनाई दे रहा है, जिसने विवाद को और हवा दे दी। ये भी सुने 

          विधायक का गनमैन/ पटवारी की वायरल ऑडियो 

पलटवार में रिश्वत का ऑडियो वायरल

इन ऑडियो के सामने आने के बाद, विधायक संजय पाठक से जुड़े लोगों ने पलटवार करते हुए एक नया ऑडियो वायरल करना शुरू कर दिया। इस नए ऑडियो में पटवारी पर ही रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वायरल ऑडियो में पटवारी की कथित बातचीत सामने आई है, जिसमें वह पैसों की डील करते सुनाई दे रहा है। अब पटवारी और ग्रामीण के बीच बातचीत कर भी ऑडियो वायरल हुआ इसे भी सुने 

पटवारी और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत का वायरल ऑडियो 

यह ऑडियो सामने आने के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है, क्योंकि अब नैतिकता और भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जुड़ गया है।

निष्पक्ष जांच की मांग

गौरतलब है कि वायरल हुए इन सभी ऑडियो की सत्यता की पुष्टि www.State 24 News.com नहीं करता है। यह जांच का विषय है कि ये ऑडियो कितने प्रामाणिक हैं और इनमें कही गई बातें कितनी सही हैं।

फिलहाल, इस पूरे मामले में न तो पटवारी की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही प्रशासन या विधायक पक्ष की ओर से अब तक कोई कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों तरफ से केवल ऑडियो वायरल कर एक-दूसरे को घेरने का सिलसिला ही चलता नजर आ रहा हैं 

अब आम जनमानस की मांग है कि जिला प्रशासन इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए और पूरे सच को उजागर करे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस विवाद का पटाक्षेप कब होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।


कटनी पुलिस का बड़ा एक्शन: कॉम्बिंग गश्त में 120 वारंटी गिरफ्तार, अपराधियों पर कसा शिकंजा

कटनी, 14 जुलाई 2025 – जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कटनी पुलिस ने एक सघन "कॉम्बिंग गश्त" अभियान चलाया। इस बड़े एक्शन के तहत, पुलिस ने कुल 120 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें 83 गिरफ्तारी वारंटी और 37 स्थाई वारंटी शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए गए इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, साइबर सेल और विशेष बल की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। यह गश्त अभियान विशेष रूप से अत्यधिक संवेदनशील और आपराधिक गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों पर केंद्रित रहा।

अभियान के मुख्य बिंदु और कार्रवाई

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया और कई प्रभावी कार्रवाइयां कीं:

 * निगरानी बदमाशों और डोजियर वाले आरोपियों की जांच: पुलिस ने अचानक दबिश देकर 47 निगरानी बदमाशों और 47 गुंडों के घरों की चेकिंग की और उनकी हाजिरी ली।

 * सघन तलाशी अभियान: झुग्गी-झोपड़ियों, डेरों, किराए के मकानों, होटलों और ढाबों की गहन तलाशी ली गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

 * अवैध गतिविधियों पर लगाम: जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ और अवैध शराब जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। इस दौरान अवैध शराब से जुड़े 22 आबकारी प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

 * वाहन चेकिंग और नशे में ड्राइविंग पर कार्रवाई: रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों और संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत 09 व्यक्तियों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए सख्त कार्रवाई की गई।

 * जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण: 02 जुआ अधिनियम के प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

 * सार्वजनिक शांति भंग करने पर कार्रवाई: धारा 170 बीएनएसएस के तहत परिशांति भंग करने पर 02 आरोपियों के विरुद्ध, और धारा 126, 135 बीएनएसएस के तहत 90 प्रकरणों में 102 व्यक्तियों के विरुद्ध परिशांति कायम रखने के लिए कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, धारा 129 बीएनएसएस के तहत 06 व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई।

 * समन और जमानती वारंट तामील: गश्त के दौरान 59 समन और जमानती वारंटों को तामील किया गया।

जन सहभागिता और उद्देश्य

गश्त के दौरान कटनी पुलिस ने आम नागरिकों से भी संवाद स्थापित किया और उन्हें पुलिस सहायता के लिए प्रेरित किया। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने को दें।

कटनी पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखना, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों से कैमोर को मिला शिक्षा, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण का नया केंद्र , डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर की नई इमारत व ‘कल्पशिला’ विरासत भवन का सीईओ विनोद बाहेती ने किया उद्घाटन

कैमोर/विजयराघवगढ़। अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर की नई अत्याधुनिक इमारत और विरासत भवन ‘कल्पशिला’ का भव्य उद्घाटन अदाणी सीमेंट बिजनेस के सीईओ विनोद बाहेती ने किया। कार्यक्रम में अंबुजा, एसीसी, ओरिएंट व सांघी सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैमोर में समग्र शिक्षा, सांस्कृतिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्राओं द्वारा अतिथियों के पारंपरिक तिलक वंदन से हुई। छात्रों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। ‘द्रोणाचार्य और एकलव्य’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने गुरु-शिष्य परंपरा की गहराई को दर्शकों के समक्ष जीवंत किया।

सीईओ सहित अतिथियों ने विरासत भवन ‘कल्पशिला’ का अवलोकन किया, जिसमें ‘ताल तरंग’ (संगीत कक्ष), ‘कला कुंज’ (कला एवं शिल्प कक्ष), तथा ‘खेलांगन’ (खेलकूद कक्ष) शामिल हैं। इन रचनात्मक कक्षों को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मील का पत्थर बताया गया। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कर “हरित भविष्य” की दिशा में सामूहिक प्रयास का संदेश दिया गया।

नई इमारत में छह कक्षाएं, एक शिक्षक संसाधन केंद्र और ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। छात्रों द्वारा तैयार नवाचार मॉडल व पूर्व छात्रों की सफलता गाथाओं को अतिथियों ने सराहा। इसके बाद 102 वर्ष पुराने ऐतिहासिक एसीसी स्कूल का भ्रमण कर अतिथियों ने धरोहर के रूप में संजोई गई यादों का अवलोकन किया।

अतिथि ‘दिशा – वैकल्पिक महिला आजीविका केंद्र’ भी पहुँचे, जहां 100 महिलाओं द्वारा संचालित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ग्रामीण के.पी.ओ. और एआई से जुड़ी आजीविका गतिविधियों को देखा और सराहा गया। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित लखपति दीदियों के नवाचारों और मिट्टी परीक्षण केंद्र को भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित भारत निर्माण कोचिंग सेंटर से चयनित सरकारी नौकरी प्राप्त युवाओं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भी संवाद हुआ। एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स मोबाइल डिजिटल शिक्षा बस और जल संरक्षण परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की गई।

कार्यक्रम के समापन पर अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC) का दौरा कर प्रशिक्षु युवाओं से बातचीत की गई। इस केंद्र को उद्योग आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बताते हुए अतिथियों ने अदाणी समूह के प्रयासों की सराहना की।

इन समस्त विकास कार्यों के पीछे हेड मैन्युफैक्चरिंग वैभव दीक्षित, चीफ प्लांट मैनेजर कैमोर अतुल दत्ता, अमेहटा के हितेष गोयल, क्लस्टर एचआर हेड दिनेश कुमार पाठक, क्लस्टर फाइनैंस हेड संजीव वार्ष्णेय सहित अदाणी फाउंडेशन व कैमोर प्लांट टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर को कैमोर के लिए शिक्षा, नवाचार, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर बताया गया।

जनसंवाद में गूंजा चंचलानी हत्याकांड, नशीली दवाओं और सट्टेबाजी पर फूटा लोगों का गुस्सा

कटनी। थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम उस वक्त गरमा गया जब स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में हुए चंचलानी हत्याकांड को लेकर नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बढ़ते क्रिकेट सट्टा, नशीली दवाओं के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर भी लोगों ने जमकर सवाल उठाए।

जनसंवाद में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। कई वक्ताओं ने खुलकर कहा कि इलाके में संगठित अपराधियों का नेटवर्क फल-फूल रहा है और पुलिस की निष्क्रियता के कारण आमजन दहशत में है।

थाना प्रभारी ने दिया सख्ती का संदेश

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि अपराधियों की अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि चंचलानी हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिकेट सट्टा सहित अन्य अवैध धंधों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

नागरिकों ने दिए इनपुट, मांगी गश्त बढ़ाने की मांग

जनसंवाद में आए नागरिकों ने कई गुप्त जानकारियां भी पुलिस को दीं और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की।