सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक ने अपने सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद अवैध वसूली की शिकायत की। जब उसने पैसा देने से इंकार किया तो आरटीओ के गुंडों ने उसे थप्पड़ मारकर गाली-गलौज कर दी। इसके बाद चालक ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर दिया और घंटों तक दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप रहा।
आरटीओ संतोष पाल सिंह और उनकी टीम अवैध वसूली के लिए पहले से कुख्यात है। जबलपुर में 2022 में ईओडब्ल्यू द्वारा मारे गए छापे में 650 गुना आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बावजूद, कार्रवाई न होने से साहब के हौसले बुलंद हैं। आलीशान बंगला, निजी थियेटर, और वसूली एजेंटों की फौज से लैस संतोष पाल सिंह अब कटनी में जबलपुर जैसी वसूली का खेल दोहरा रहे हैं।
हाइवे पर खुलेआम अवैध वसूली के इस खेल में मंत्री से नजदीकियों के चलते कोई अधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं बुधवार की घटना ने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस के हस्तक्षेप और आरटीओ के माफी मांगने के बाद जाम खुलवाया जा सका।
सरकार-प्रशासन पर उठे सवाल
ग्रामीणों और वाहन चालकों का सवाल है कि आखिर सत्ता संरक्षण में पल रहे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी? ईओडब्ल्यू जांच के बावजूद साहब की मनमानी जारी रहना शासन-प्रशासन की मंशा पर भी सवाल खड़े करता है।
क्या कटनी में भी होगी जबलपुर जैसी छापेमारी, या चलती रहेगी वसूली?
आम जनता की नजर अब सरकार और प्रशासन पर टिक गई है कि क्या संतोष पाल सिंह पर अब भी कोई ठोस कार्रवाई होगी, या फिर सबकुछ नजरअंदाज कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें