बुधवार, 16 जुलाई 2025

वित्तीय अनियमितताओं में फंसे पीएमश्री हाई स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य निलंबित , कलेक्टर की अनुशंसा पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने की कार्रवाई

कटनी। विकासखंड ढीमरखेड़ा स्थित पीएमश्री हाई स्कूल गोपालपुर के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरुण कुमार इंगले द्वारा, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अनुशंसा पर की गई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ। एसडीएम ढीमरखेड़ा के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल द्वारा तैयार प्रतिवेदन के अनुसार प्राचार्य द्वारा बिना टिन नंबर वाले अपूर्ण देयक प्रस्तुत किए गए। स्काउट मद की राशि छात्रों के अनुसार खाते में जमा नहीं कराई गई। परीक्षा शुल्क के देयक भी निर्धारित प्रारूप में नहीं पाए गए।

साल 2021-22 में खेलकूद मद की ₹24,695 की राशि परीक्षा मद में स्थानांतरित कर खर्च की गई, जिसका कोई वैध व्हाउचर नहीं मिला। वहीं, वर्ष 2022-23 की कैशबुक में गलत प्रविष्टियां, बिना सील-हस्ताक्षर के पन्ने और बगैर अनुमोदन के भुगतान दर्ज मिले। विज्ञान सामग्री मद में राशि खर्च करने की जगह अन्य सामग्री की खरीदी दर्शाई गई। बोर्ड परीक्षा शुल्क के बिल भी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत नहीं किए गए।

सबसे गंभीर मामला मार्च 2022 में स्कूल खाते में जमा शासन की ₹4.39 लाख की राशि का है, जिसमें से ₹4.37 लाख तत्कालीन प्राचार्य द्वारा निकाल लिए गए, लेकिन उनके खर्च का कोई रिकॉर्ड, कैशबुक या व्हाउचर नहीं सौंपे गए।

अटल लैब और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के नाम पर 20 लाख रुपये खर्च होने का दावा भी जांच में संदिग्ध पाया गया, क्योंकि प्राचार्य द्वारा इस कार्य में प्राप्त और खर्च की गई राशि का कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया।

प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर श्री यादव ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की, जिस पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य यादव को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा। उनका मुख्यालय अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीठी निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें