सोमवार, 14 जुलाई 2025

कटनी :- अवैध शराब पर कार्रवाई जारी, लेकिन सप्लाई चेन का सुराग तक नहीं—सिर्फ छुटभैयों पर कार्रवाई, ठेकेदार पर कब...?

कटनी। जिले में स्लीमनाबाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर एक बार फिर करीब 30 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने सफलता का दावा किया है, मगर असली सवाल जस का तस है—आखिर इन शराब की खेपें आ कहां से रही हैं?

पुलिस रिकॉर्ड देखें तो बीते एक महीने से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया कि इस अवैध शराब का असली स्रोत क्या है और किन लाइसेंसी शराब दुकानों से यह अवैध पैकारी चुपचाप चलाई जा रही है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पुलिस सिर्फ छुटभैयों को पकड़कर औपचारिकता पूरी कर रही है और बड़े ठेकेदारों को बचाने का काम तो नहीं कर रही?

स्थानीय लोग भी अब सवाल उठाने लगे हैं कि क्या पुलिस जानबूझकर मुख्य सप्लायर और ठेकेदारों की जांच से परहेज कर रही है? कार्रवाई का पूरा फोकस सिर्फ पकड़ाई में आने वाले छोटे पैमाने के तस्करों तक सीमित क्यों है?

कार्रवाई में तीन गिरफ्तार
थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया में दबिश देकर तीन आरोपियों घनश्याम उर्फ मंटू, सूर्यकांत उर्फ संतु और प्रदीप उर्फ विक्की को पकड़ा। उनके कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी और 141 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की गई।

कुल जब्त शराब – कीमत करीब 29,700 रुपये।
आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल कार्रवाई को लेकर सवालों का सिलसिला तेज हो गया है—क्या पुलिस को असली नेटवर्क का खुलासा करने से कोई रोक रहा है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें