सोमवार, 14 जुलाई 2025

जनसंवाद में गूंजा चंचलानी हत्याकांड, नशीली दवाओं और सट्टेबाजी पर फूटा लोगों का गुस्सा

कटनी। थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम उस वक्त गरमा गया जब स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में हुए चंचलानी हत्याकांड को लेकर नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बढ़ते क्रिकेट सट्टा, नशीली दवाओं के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर भी लोगों ने जमकर सवाल उठाए।

जनसंवाद में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। कई वक्ताओं ने खुलकर कहा कि इलाके में संगठित अपराधियों का नेटवर्क फल-फूल रहा है और पुलिस की निष्क्रियता के कारण आमजन दहशत में है।

थाना प्रभारी ने दिया सख्ती का संदेश

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि अपराधियों की अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि चंचलानी हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिकेट सट्टा सहित अन्य अवैध धंधों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

नागरिकों ने दिए इनपुट, मांगी गश्त बढ़ाने की मांग

जनसंवाद में आए नागरिकों ने कई गुप्त जानकारियां भी पुलिस को दीं और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें