रीवा। रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SGMH) में लंबे समय से चल रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के विवाद में आखिरकार कार्रवाई हो गई है। ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ को नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता और उत्पीड़न के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के डीन ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उनके निलंबन का आदेश जारी किया है।
आखिर क्यों हुई कार्रवाई?
डॉ. अशरफ के खिलाफ लगभग 80 नर्सों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। नर्सों ने आरोप लगाया था कि डॉ. अशरफ उनके साथ गाली-गलौज करते हैं, अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और पेशेवर सीमाओं का उल्लंघन करते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इन्हीं गंभीर आरोपों के आधार पर यह निलंबन का फैसला लिया गया है।
जांच जारी, डीन कार्यालय से संबद्ध
जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति डॉ. अशरफ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की विस्तार से पड़ताल कर रही है। जांच पूरी होने तक डॉ. अशरफ को डीन कार्यालय से संबद्ध रखा गया है।
निलंबन आदेश में क्या है?
डीन कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि डॉ. अशरफ के कृत्यों से नर्सिंग स्टाफ में मानसिक असुविधा, असुरक्षा और अपमान का माहौल बना। यह आचरण मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों और आदर्श सेवा विनियमों के प्रतिकूल है, जिसके कारण उनका निलंबन आवश्यक हो गया।
नर्सिंग स्टाफ ने जताया संतोष, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस निलंबन आदेश पर नर्सिंग स्टाफ ने आंशिक संतोष व्यक्त किया है। हालांकि, उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और डॉ. अशरफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जारी रखी है। रीवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें