शनिवार, 5 जुलाई 2025

रिश्तों की मिसाल: घायल बालसखा ASI से मिलने पहुंचे DGP कैलाश मकवाना

विशेष संवाददाता

“पद चाहे कितना भी बड़ा हो, रिश्ते और दोस्ती हमेशा सबसे ऊपर होते हैं।”

इस कहावत को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाना ने उस समय जीवंत कर दिखाया जब वे सड़क दुर्घटना में घायल अपने बालसखा एवं वर्तमान में एएसआई के पद पर पदस्थ सुरेश उर्फ हनुमान से मिलने पहुंचे।

दोनों अधिकारी केवल विभागीय सहयोगी नहीं, बल्कि बचपन के स्कूल के साथी भी हैं। जैसे ही श्री मकवाना को अपने मित्र की दुर्घटना की जानकारी मिली, वे बिना किसी औपचारिकता के सीधे अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने सुरेश उर्फ हनुमान का हाथ थामकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

इस मुलाकात के गवाह बने अस्पताल स्टाफ और पुलिसकर्मी भावुक हो उठे। यह दृश्य दर्शाता है कि जब इंसान ऊँचाई पर पहुँचता है, तब भी अगर वह अपने पुराने रिश्तों और मित्रता को नहीं भूलता, तो समाज के लिए एक सशक्त संदेश जाता है।

DGP कैलाश मकवाना की यह आत्मीयता और मानवीय संवेदनशीलता पुलिस विभाग के भीतर भी एक प्रेरणा बनकर उभरी है।

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं में होगा नई ऊर्जा का संचारः दिलराज अमर सिंह , नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

कटनी! भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब भाजपा संगठन की कमान उनके हाथों में सौपी गई है। हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध नवनिर्वाचित होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री हेमंत खंडेलवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल की संगठनात्मक यात्रा में वर्षों की तपस्या, अनुशासन

और सेवा की भावना ने ही आपको एक कर्मनिष्ठ, जनसंपर्क में दक्ष और नेतृत्व क्षमता के रूप में स्थापित किया है। आपको भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के रूप में उत्तरदायित्व निश्चित ही संगठन और प्रत्येक कार्यकर्ता को नई ऊर्जा, नई दिशा और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।

दिलराज सिंह ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है। वह बैतूल के पूर्व सांसद एवं दो बार के विधायक हैं।

उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं, तब से ही वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं। पिता के निधन के बाद हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने। इसके बाद वह बैतूल विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल का जन्म 2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुआ। वे पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल के बेटे है। हेमंत खंडेलवाल ने बी.कॉम, एलएलबी, जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से शिक्षा हासिल की है। वे संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है।

अब हर थानों में लगेगा क्यूआर कोड, जनता दे सकेगी पुलिस के व्यवहार का फीडबैक , DGP मकवाना की सराहनीय पहल

भोपाल  | डीजीपी मकरंद देउस्कर मकवाना ने पुलिस थानों में फीडबैक क्यूआर कोड योजना का लोकार्पण किया। इसके तहत आम जनता अब थानों में लगे QR कोड को स्कैन कर पुलिसकर्मियों के व्यवहार, सहायता और कामकाज पर फीडबैक दे सकेगी।

यह पहल जनसुनवाई को पारदर्शी और जनउपयोगी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

बेहतर कार्य करने वाले 2 थानों को सम्मान

राजेंद्र नगर थाना और जुनी इंदौर थाना को अब तक के सबसे बेहतर फीडबैक के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया।

यह फीडबैक सीधे पुलिस मुख्यालय तक पहुंचेगा, जिससे थानों के प्रदर्शन की निगरानी हो सकेगी।

डीजीपी मकवाना ने कहा:

> “जनता की संतुष्टि पुलिस की कार्यशैली का दर्पण है। हमारा प्रयास है कि हर थाना उत्तरदायी और संवेदनशील बने।”

यह पहल न सिर्फ पुलिसिंग में सुधार लाएगी, बल्कि आम लोगों को सीधे फीडबैक देने का मंच भी प्रदान करेगी।

ओबीसी महासभा अध्यक्ष के पिता ने किया था 2 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा , कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, हटवाया गया कब्जा

कटनी | कटनी जिले में रसूखदारों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की घटनाएं अब प्रशासन की नजरों से बच नहीं पा रही हैं। ताजा मामला ग्राम गेतरा का है, जहां ओबीसी महासभा अध्यक्ष बी.के. पटेल के पिता प्रीतमलाल पटेल द्वारा कब्जाई गई शासकीय भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गेतरा स्थित खसरा नंबर 378/1, रकबा 26.44 हेक्टेयर में से 0.60 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर फेंसिंग की गई थी। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर दिलीप यादव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश के बाद शुक्रवार को एसडीएम प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में तहसील कटनी ग्रामीण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, पटवारी बालकृष्ण पांडे, अवध मिश्रा, आतिश राजपूत, अंजलि जैन सहित राजस्व व पुलिस अमला मौजूद रहा।

कार्यवाही के दौरान मौके पर झिंझरी चौकी से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

✔️ प्रशासन का सख्त संदेश

प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यवाही को भविष्य में होने वाले अवैध कब्जों पर रोक लगाने की दिशा में एक “चेतावनी” के रूप में भी देखा जा रहा है।

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से जाम, बच्चों ने खुद हटाया बंद ऑटो: सागर पुलिया से तारा मोटर्स तक जाम में फंसा शहर

कटनी | शहर के व्यस्ततम इलाके मिशन चौक से लेकर तारा मोटर्स शोरूम तक शुक्रवार को दोपहर में एक बार फिर लंबे ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार थाम दी। सागर पुलिया के नीचे एक स्कूली ऑटो अचानक बंद हो गया। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि जाम में फंसे स्कूली बच्चे खुद ऑटो से उतर आए और मिलकर धक्का लगाकर उसे किनारे किया — ताकि ट्रैफिक फिर से शुरू हो सके।

स्कूल के बाहर ही खड़े होते हैं वाहन, रोज लगता है जाम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मिशन चौक स्थित बार्डस्ले स्कूल के बाहर न तो किसी तरह की पार्किंग व्यवस्था है और न ही ऑटो चालकों के लिए कोई निश्चित जगह। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों को लेने आए परिजन व ऑटोचालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यही वजह है कि मिशन चौक से लेकर सागर पुलिया और बरगवां मार्ग तक हर रोज जाम लग रहा है।

प्रबंधन की अनदेखी, शहर भुगत रहा है

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की यह लगातार लापरवाही अब पूरे शहर के लिए मुसीबत बन गई है। वाहन सड़क पर खड़े करने की प्रवृत्ति न सिर्फ ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़े कर रही है।

     शहरवासियों द्वारा जिम्मेदारों से मांग की जा रही है कि स्कूल के बाहर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि हर दिन लगने वाले इस जाम से शहर को राहत मिल सके।

कटनी के उद्योगपति परिवार में मातम: मनीष गेई के बड़े भाई अजय गेई ने खुद को मारी गोली

कटनी |कटनी शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति मनीष गेई के बड़े भाई अजय गेई ने बीती रात अपने ही निजी बंगले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह हृदय विदारक घटना मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जो माधवनगर स्थित उनके निजी बंगले में घटी।

मौके पर ही हो गई मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय गेई ने रेस्ट हाउस के एक कमरे में खुद को सिर में गोली मारी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।

 घटना के वक्त मनीष गेई नहीं थे मौजूद

बताया जा रहा है कि अजय गेई के छोटे भाई मनीष गेई किसी कार्यवश नागपुर गए हुए थे और घटना की सूचना मिलते ही वे तत्काल कटनी लौटने के लिए रवाना हो गए हैं।

🕵️‍♀️ पारिवारिक विवाद की आशंका

फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

शहर में शोक की लहर

इस घटना से कटनी के व्यवसायिक और सामाजिक जगत में गहरा शोक व्याप्त है। अजय गेई शहर में एक शांत और सौम्य व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

मुख्यालय के साये में 'हुक्के' का धंधा! NH-7 और ऑलिव रेस्टोरेंट में छापा, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

कटनी | जिला मुख्यालय से महज़ चंद कदमों की दूरी पर स्थित दो रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बारों पर जिला प्रशासन, आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर कार्यालय गेट के सामने संचालित NH 7अवैध हुक्का बार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगवां इलाके के ऑलिव रेस्टोरेंट एंड कैफे तथा मधनगर थाना क्षेत्र स्थित होटल एंड रेस्टोरेंट NH-07 में लंबे समय से अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर संयुक्त टीम ने छापा मारा।

🔍 क्या-क्या जब्त हुआ?

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने अधिक मात्रा  हुक्का सेट,  फ्लेवर, कोयला, पाइप और अन्य हुक्का उपकरण को ज़ब्त किया है।

रेस्टोरेंट ऑलिव के संचालक योगेश रावलानी और NH-07 के संचालक अभिषेक बगड़िया के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

👮‍♂️ प्रशासन का सख्त संदेश

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा, विशेष रूप से जहां सार्वजनिक स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को चुनौती दी जा रही हो।

📝 नगर में अवैध रूप से संचालित अन्य हुक्का बारों की भी अब जांच की जा रही है। प्रशासन ने यह संकेत दे दिया है कि अगली कार्रवाइयाँ और भी कड़ी होंगी।