Subscribe Us

Responsive Advertisement

ओबीसी महासभा अध्यक्ष के पिता ने किया था 2 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा , कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, हटवाया गया कब्जा

कटनी | कटनी जिले में रसूखदारों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की घटनाएं अब प्रशासन की नजरों से बच नहीं पा रही हैं। ताजा मामला ग्राम गेतरा का है, जहां ओबीसी महासभा अध्यक्ष बी.के. पटेल के पिता प्रीतमलाल पटेल द्वारा कब्जाई गई शासकीय भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गेतरा स्थित खसरा नंबर 378/1, रकबा 26.44 हेक्टेयर में से 0.60 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर फेंसिंग की गई थी। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर दिलीप यादव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश के बाद शुक्रवार को एसडीएम प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में तहसील कटनी ग्रामीण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, पटवारी बालकृष्ण पांडे, अवध मिश्रा, आतिश राजपूत, अंजलि जैन सहित राजस्व व पुलिस अमला मौजूद रहा।

कार्यवाही के दौरान मौके पर झिंझरी चौकी से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

✔️ प्रशासन का सख्त संदेश

प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यवाही को भविष्य में होने वाले अवैध कब्जों पर रोक लगाने की दिशा में एक “चेतावनी” के रूप में भी देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ