कटनी | शहर के व्यस्ततम इलाके मिशन चौक से लेकर तारा मोटर्स शोरूम तक शुक्रवार को दोपहर में एक बार फिर लंबे ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार थाम दी। सागर पुलिया के नीचे एक स्कूली ऑटो अचानक बंद हो गया। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि जाम में फंसे स्कूली बच्चे खुद ऑटो से उतर आए और मिलकर धक्का लगाकर उसे किनारे किया — ताकि ट्रैफिक फिर से शुरू हो सके।
स्कूल के बाहर ही खड़े होते हैं वाहन, रोज लगता है जाम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मिशन चौक स्थित बार्डस्ले स्कूल के बाहर न तो किसी तरह की पार्किंग व्यवस्था है और न ही ऑटो चालकों के लिए कोई निश्चित जगह। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों को लेने आए परिजन व ऑटोचालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यही वजह है कि मिशन चौक से लेकर सागर पुलिया और बरगवां मार्ग तक हर रोज जाम लग रहा है।
प्रबंधन की अनदेखी, शहर भुगत रहा है
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की यह लगातार लापरवाही अब पूरे शहर के लिए मुसीबत बन गई है। वाहन सड़क पर खड़े करने की प्रवृत्ति न सिर्फ ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़े कर रही है।
शहरवासियों द्वारा जिम्मेदारों से मांग की जा रही है कि स्कूल के बाहर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि हर दिन लगने वाले इस जाम से शहर को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ