भोपाल | डीजीपी मकरंद देउस्कर मकवाना ने पुलिस थानों में फीडबैक क्यूआर कोड योजना का लोकार्पण किया। इसके तहत आम जनता अब थानों में लगे QR कोड को स्कैन कर पुलिसकर्मियों के व्यवहार, सहायता और कामकाज पर फीडबैक दे सकेगी।
यह पहल जनसुनवाई को पारदर्शी और जनउपयोगी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
बेहतर कार्य करने वाले 2 थानों को सम्मान
राजेंद्र नगर थाना और जुनी इंदौर थाना को अब तक के सबसे बेहतर फीडबैक के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया।
यह फीडबैक सीधे पुलिस मुख्यालय तक पहुंचेगा, जिससे थानों के प्रदर्शन की निगरानी हो सकेगी।
डीजीपी मकवाना ने कहा:
> “जनता की संतुष्टि पुलिस की कार्यशैली का दर्पण है। हमारा प्रयास है कि हर थाना उत्तरदायी और संवेदनशील बने।”
यह पहल न सिर्फ पुलिसिंग में सुधार लाएगी, बल्कि आम लोगों को सीधे फीडबैक देने का मंच भी प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ