शुक्रवार, 21 मई 2021

जिलास्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक आयोजित ,कोरोना के केसेस की रोकथाम के लिये एक स्वर में काम करें शासन और प्रशासन - मंत्री श्री सिंह

कटनी -: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को जिले के लिये कोविड के प्रभारी बनाये गये प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने की। जिलास्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने जिले में कम हो रही कोरोना की पॉजीटिविटी रेट पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अब हमें शेष बचे प्रकरणों के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। शासन-प्रशासन एक स्वर से इस कार्य में जुटें। जहां पॉजीटिव केस आयें, वहां कंटेनमेन्ट जोन बनाकर उन्हें वहीं कंट्रोल करें, ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो। श्री सिंह ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष फोकस करने के निर्देश प्रशासन को दिये। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित रहे।

            बैठक में मंत्री सिंह ने कहा कि हमारी अगली चुनौती कोरोना कर्फ्यू दी जाने वाली ढ़ील को लेकर है। जिला प्रशासन की टीम वैज्ञानिक तरीके से इस दिशा में प्लानिंग बनायें। हम अभी प्लानआउट करें। व्यवस्था तय करें कि किस अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के लिये पृथक से कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन कराने के निर्देश कोविड प्रभारी मंत्री ने दिये।

            जिले में शेष बचे कोरोना के केसेस पर विशेष ध्यान देते हुये कार्य करने की बात मंत्री सिंह ने कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला पंचायत की टीम के साथ इसकी प्लानिंग करें। बचे केसेस पर कैसे नियंत्रण करेंइस दिशा में काम हो।

            कोरोना की इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों का तीव्रता से पालन कराने के निर्देश भी कोविड प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सर्वे टीम को एक्टिव करें और इस विपदा की घड़ी में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत एैसे बच्चे जिनके अभिभावक का निधन कोरोना से हो गया होऔर उनके भरण पोषण के लिये कोई भी ना होउनकी सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करायें।

            आयुष्मान योजना के तहत कोविड के उपचार का रिव्यू भी जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक में मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में भी शासन के दिशा-निर्देशों के तहत योजनाओं के पात्रों को निःशुल्क उपचार होइस दिशा में काम करें। जो कोविड पॉजीटिव हैं और उनका उपचार हो रहा हैउनके घर में किसी और का आयुष्मान कार्ड हैया वे आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता रखते हैंउनके आयुष्मान कार्ड अस्पताल में ही बनवायें। इन कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

            बैठक में ब्लैक फंगस का रिव्यू भी मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि इसके उपचार के लिये एक्शन मोड में आकर काम करें। जिले में स्पेशलाईजेशन वाले डॉक्टर्स के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग का अमला रहे और उनसे भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी समय पर मिलती रहे। कंट्रोल रुम के माध्यम से ब्लैक फंगस के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब दिये जायें।

            कोविड को लेकर पृथक से एक कोविड सेन्टर स्टेबलिश करने का सुझाव भी बैठक में मंत्री श्री सिंह ने दिया। उन्होने कहा कि प्रशासन एैसी प्लानिंग कर सकता है कि हम कोविड सेन्टर बनायेंजहां सिर्फ कोविड के पेशेन्ट्स को रखा जाये। उसके लिये अलग से स्टाफ नियुक्त किया जाये। इसके लिये हम आर्थिक सहयोग डीएमएफ और सीएसआर के माध्यम से ले सकते हैं।

            कोरोना की तीसरी लहर का देखते हुये अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ रखने के निर्देश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत बनायें।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी मंत्री श्री सिंह सहित समिति के सदस्यों के सामने रखी। उन्होने कोरोना की स्थितिहोम आईसोलेशनपॉजीटिविटी रेटसैम्पलिंगकिल कोरोना अभियान शहरीकिल कोरोना अभियान ग्रामीणआयुष्मान योजनाडोर टू डोर सैम्पलिंगब्लैक फंगसऑक्सीजन की उपलब्धतामानव संसाधनवेन्टीलेटर्सपोस्ट कोविड स्थिति से निपटने की तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया।

            मीटिंग में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने की प्लानिंग अपर कलेक्टर सिसोनिया ने बताई। वहीं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा मानव संसाधन जुटाने में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने तीसरी लहर के लिये ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। विधायक श्री जायसवालविधायक श्री पाण्डेय ने अपने सुझाव भी बैठक में दिये। जिस पर अमल करने के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिये।

इस दौरान निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तवभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलपूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेअपर कलेक्टर रोहित सिसोनियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़यासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्माएसडीएम बलबीर रमनडिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरीसहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गेम खेलने मोबाइल नही देने पर नाबालिग भाई ने की नाबालिग बहन की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या, 24 घँटे में पुलिस ने किया खुलासा

कटनी -: बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में 24 घँटे पूर्व पुलिस को फोन के जरिये सूचना मिली कि पूनम चक्रवर्ती की उसके घर मे ही शव पड़ा हुआ , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में बड़वारा थाना प्रभारी सहित स्टाप मौके पहुँच जांच शुरू कर दी ,प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि लड़की के गले मे धारदार हथियार से कटा होना मिला है । जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। और जांच के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। मुखबिरो से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियो से पूछताछ की गई । जो पूंछताछ दौरान मृतिका के नावालिक भाई द्वारा बताया गया कि बहन पूनम से गेम खेलने के लिये मोबाईल फोन मांगा था जो फोन नहीं दे रही थी जो उसने अपनी बहन पूनम के सिर मे फावड़ा की लकड़ी मारी और धारदार हसिये से गला काट दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी । नाबालिग बालक के कथनो के आधार पर घटना में फावड़ा की लकड़ी एवं हंसिया जप्त कर अपचारी वालक को गिरफ्तार कर , न्यायालय पेश किया गया ।

अंधी हत्या का पर्दाफाश करने इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे उनि महेन्द्र वेन , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र , आर . 720 आशीष , आर .549 बकील यादव आर . चालक 422 अभय यादव की सराहनीय भूमिका रही । जिन्हे  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जांच टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

अंधे हत्या कांड का हुआ खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के भाई ने दिया था हत्या को अंजाम

कटनी -: पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की खुलासा किया है जिसमे म्रतक अर्जुन कोरी की हत्या उसकी प्रेमिका के सनकी भाई ने की थी वो भी सिर्फ इसलिए क्योकि अर्जुन का उनकी बहन से बात करना उसे पसंद नही था...। बताया जा रहा है म्रतक अर्जुन कोरी और आँचल बक्सरिया के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी उसके भाई को लगी. फिर क्या था 16 नवंबर 2020 की शाम करीबन साढ़े सात बजे आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाले भाई के साथ मिलकर पहले तो अर्जुन का पीछा किया जैसे ही युवक खदान के करीब पहुंचा तो सुनसान इलाका देख उसे दौड़ा दिए। युवक ने अपनी जान बचाने खदान में कूद दूसरे साइड निकल गया लेकिन उसे क्या पता था उसकी वहां मौत खड़ी है जी हां, आरोपी डब्बू का मुंह बोला भाई राहुल पहले से पहुंच गया और फिर दोनों में मिलकर पहले तो उसे बेहरहमी से मारा फिर उसके शव को जीआई तार के माध्यम से पत्थर के दासे पर बांध उसे खदान पर फेंक दिया।

             अगर अर्जुन को पता होता कि उसे इस प्यार की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी तो शायद वो प्यार ही नही करता लेकिन पूरे मामले से अंजान अर्जुन के घर वाले उसे पागलो की ढूढंते ,रातभर जब वो घर नही लौटा तो मां सुनीता कोरी द्वारा रंगनाथ थाने पर 16 नवम्बर2020 को ही एफआईआर दर्ज  करा दी। लेकिन पुलिस के हाथ जब कोई सुराग नही लगा तो उसकी गुमशुदगी की फ़ाइल धूल खाने रख दी। तभी 5 माह बाद मछली पकड़ने गए मछवारो के जाल में कंकाल का कुछ हिस्सा आ गया जिसकी जानकारी तुरंत मछवारो ने थाना प्रभारी को दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ मिले कपड़ो के आधार पर शिनाख्त कर पूरे मामले को एसपी मयंक अवस्थी से अवगत कराया , एसपी ने भी एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए जिसका नेतृत्व एएसपी संदीप मिश्रा के हाथों था...। जांच टीम ने साइबर सेल के माध्यम से पहले तो म्रतक के कॉल रिकॉड निकाले ओर शक के आधार पर पूछताछ शुरू की जिस पर डब्बू बक्सरिया से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर डाला।

                     एसपी मयंक अवस्थी में बताया कि बरगवां स्थित नैंसी स्कूल पास एक खदान से नर कंकाल की मिलने की जानकारी रंगनाथ पुलिस को लगी थी जिसकी शिनाख्त कपड़े इत्यादि सामग्री से लग सकी सूत्रों से मिली जानकारी पर आरोपी से पूछताछ होने पर उसने अपना जुर्म कबूला जिसके बाद उसके द्वारा हत्या में उपयोग किये अन्य औजारों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया वही पूरी जांच टीम की कड़ी मेहनत देख सभी को पुरस्कृत किया गया....। कटनी पुलिस में इस मामले से एक बात तो साबित कर दी गुनहगार जितना भी शातिर क्यो न हो पुलिस के चंगुल से बच नही सकता।

गुरुवार, 20 मई 2021

मिशन संबल के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी है मदद का अभियान , जरुरतमंद लोगों को जिला पुलिस द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है राशन का वितरण

कटनी - जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में असहायत एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिये मिशन संबल अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के अमले द्वारा एैसे लोगों को घर पर पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन, मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया जा रहा है।


मिशन संबल के तहत गुरुवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मदद का यह अभियान जारी रहा। जिसके तहत पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी गई। एनकेजे थाना क्षेत्र में मिशन संबल के तहत जुहला, जुहलीबायपास और प्रेमनगर क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण थाने की टीम द्वारा किया गया। इसी क्रम में थाना स्लीमनाबाद द्वारा ग्राम तेवरी में आदिवासीअसहाय गरीब परिवार के 50 लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बड़वारा थाना क्षेत्र में भी पुलिस की टीम ने गांव में जरुरतमंदों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री वितरित की।

कोरोना संकट के बीच भी एसीसी ट्रस्ट द्वारा अति कुपोषित बच्चों की जा रही सतत निगरानी व देखभाल ,निरंतर किया जा रहा पोषण किट का वितरण

कटनी -: एसीसी ट्रस्ट के अंतर्गत डॉयरेक्टर प्लांट के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख ऐनेट एफ. विश्वास एवम् जनमंगल संस्थान के संस्थापक महेंद्र खरे के निर्देशन में एसीसी कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, महिला बाल विकास विजयराघवगढ़ के सहयोग से विगत 7 माहों से परियोजना क्षेत्र के 65 अति कुपोषित बच्चों को निरंतर प्रति माह पोषण किट का वितरण किया जा रहा है।

इस पोषण किट में बच्चों के वजन बढ़ाने वाली समस्त सामग्री जैसे आंवला कैंडीगुड़मूंगफलीपंचदालहॉर्लिक्सदलियाघी एवम् सोयाबीन बड़ी इत्यादि शामिल है। जिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सप्ताहवार वितरित किया जाता है एवं बच्चों के पालकों की काउंसलिंग कर उन्हे बच्चों का विशेष ध्यान देनेसाफ सफाई के साथ भोजन कराने व वजन वृद्धि वाले पदार्थ का सेवन कराने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाता है। साथ ही बच्चों की वृद्धि निगरानी भी की जाती है ताकि बच्चों की स्थिति का आंकलन किया जा सके।

          जहां आज लॉकडाउन के चलते सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति ख़राब है, वहीं एसीसी ट्रस्ट इन बच्चों की जिम्मेदारी ले कर उन्हे सुपोषित बनाने का पूर्ण प्रयास कर रही है। सभी की कड़ी मेहनत से आज 7 बच्चे सुपोषित एवम् 13 बच्चे यैलो ग्रेड में आ गए हैं। एसीसी ट्रस्ट की टीम गांव के आंगनवाडी केंद्रो में जा कर पोषण किट वितरण के साथ ही मास्क का वितरण एवम् कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेल्फी कार्ड द्वारा रचनात्मक तरीके के आमजन को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित भी कर रही है। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में महिला बाल विकास अधिकारी विजयराघवगढ संतोष अग्रवाल सहित सेक्टर सुपरवाइजर प्रीति उपाध्याय एवम् ओमी गुप्ता के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं की मुख्य भूमिका है। पोषण किट का वितरण कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम की परियोजना समन्वयक मोहसिना नियाज़ी एवम् पूजा तिवारी द्वारा किया जाता है।

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

कटनी शुक्रवार 21 मई को प्रातः 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार नोवल कोरोना वायरस के दृष्टिगत अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे।

रेडक्रॉस ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के लिये सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,

कटनी - भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी द्वारा कोविड काल में जनकल्याणकारी गतिविधियों को जनसहयोग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये संस्था द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। रेडक्रॉस सोसाईटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन पर संस्था के सदस्य अरविंद गुगालिया द्वारा इस संबंध में विभिन्न प्रदायकर्ताओं से संपर्क किया गया हैं

इसके तहत रेडक्रॉस सोसाईटी कटनी द्वारा कोलकात्ता के एक प्रतिष्ठान से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरण की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में 20 मई को जिले में 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुये हैं। जिन्हे जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सौंपा गया है। इसके पूर्व भी 28 अप्रैल को 15 उपकरण प्राप्त हुये थे, जिन्हें सायना स्कूल में स्थित सांसद कोविड केयर सेन्टर में उपयोग के लिये सौंपा गया था।

            इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरणों को क्रय करने में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने निजी स्त्रोतों से 25 लाख रुपये की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को उपलबध कराई गई थी। शेष राशि संस्था या शासन के स्त्रोतों से वहन की जा रही है।

            सिविल सर्जन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में ही 4 वॉटर कूलर भी जिला चिकित्सालय में लगाये गये हैं।