Subscribe Us

Responsive Advertisement

गेम खेलने मोबाइल नही देने पर नाबालिग भाई ने की नाबालिग बहन की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या, 24 घँटे में पुलिस ने किया खुलासा

कटनी -: बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में 24 घँटे पूर्व पुलिस को फोन के जरिये सूचना मिली कि पूनम चक्रवर्ती की उसके घर मे ही शव पड़ा हुआ , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में बड़वारा थाना प्रभारी सहित स्टाप मौके पहुँच जांच शुरू कर दी ,प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि लड़की के गले मे धारदार हथियार से कटा होना मिला है । जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। और जांच के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। मुखबिरो से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियो से पूछताछ की गई । जो पूंछताछ दौरान मृतिका के नावालिक भाई द्वारा बताया गया कि बहन पूनम से गेम खेलने के लिये मोबाईल फोन मांगा था जो फोन नहीं दे रही थी जो उसने अपनी बहन पूनम के सिर मे फावड़ा की लकड़ी मारी और धारदार हसिये से गला काट दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी । नाबालिग बालक के कथनो के आधार पर घटना में फावड़ा की लकड़ी एवं हंसिया जप्त कर अपचारी वालक को गिरफ्तार कर , न्यायालय पेश किया गया ।

अंधी हत्या का पर्दाफाश करने इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे उनि महेन्द्र वेन , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 599 सत्येन्द्र , आर . 720 आशीष , आर .549 बकील यादव आर . चालक 422 अभय यादव की सराहनीय भूमिका रही । जिन्हे  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जांच टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ