शनिवार, 12 जुलाई 2025

दो IAS अफसरों पर खनन माफिया से सांठगांठ का आरोप, पूर्व IAS ने FIR की मांग की

भोपाल - पूर्व आईएएस अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों – नवनीत कोठारी और आर. उमा महेश्वरी – पर खनन माफिया से सांठगांठ का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। त्रिवेदी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पर्यावरण विभाग द्वारा बिना समुचित प्रक्रिया और स्पष्ट अनुमति के 237 खनिज प्रकरणों को हरी झंडी दे दी गई, जिससे खनन माफिया को लाभ पहुंचा। त्रिवेदी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मामलों में न तो पर्यावरणीय संतुलन का ध्यान रखा गया और न ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन किया गया।

पूर्व अधिकारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए, ताकि प्रदेश की जनता को सच्चाई का पता चल सके।

पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है, जिससे आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें