कटनी -: एसीसी ट्रस्ट के अंतर्गत डॉयरेक्टर प्लांट के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख ऐनेट एफ. विश्वास एवम् जनमंगल संस्थान के संस्थापक महेंद्र खरे के निर्देशन में एसीसी कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, महिला बाल विकास विजयराघवगढ़ के सहयोग से विगत 7 माहों से परियोजना क्षेत्र के 65 अति कुपोषित बच्चों को निरंतर प्रति माह पोषण किट का वितरण किया जा रहा है।
इस पोषण किट में बच्चों के वजन बढ़ाने वाली समस्त सामग्री जैसे आंवला कैंडी, गुड़, मूंगफली, पंचदाल, हॉर्लिक्स, दलिया, घी एवम् सोयाबीन बड़ी इत्यादि शामिल है। जिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सप्ताहवार वितरित किया जाता है एवं बच्चों के पालकों की काउंसलिंग कर उन्हे बच्चों का विशेष ध्यान देने, साफ सफाई के साथ भोजन कराने व वजन वृद्धि वाले पदार्थ का सेवन कराने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाता है। साथ ही बच्चों की वृद्धि निगरानी भी की जाती है ताकि बच्चों की स्थिति का आंकलन किया जा सके।
जहां आज लॉकडाउन के चलते सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति ख़राब है, वहीं एसीसी ट्रस्ट इन बच्चों की जिम्मेदारी ले कर उन्हे सुपोषित बनाने का पूर्ण प्रयास कर रही है। सभी की कड़ी मेहनत से आज 7 बच्चे सुपोषित एवम् 13 बच्चे यैलो ग्रेड में आ गए हैं। एसीसी ट्रस्ट की टीम गांव के आंगनवाडी केंद्रो में जा कर पोषण किट वितरण के साथ ही मास्क का वितरण एवम् कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेल्फी कार्ड द्वारा रचनात्मक तरीके के आमजन को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित भी कर रही है। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में महिला बाल विकास अधिकारी विजयराघवगढ संतोष अग्रवाल सहित सेक्टर सुपरवाइजर प्रीति उपाध्याय एवम् ओमी गुप्ता के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं की मुख्य भूमिका है। पोषण किट का वितरण कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम की परियोजना समन्वयक मोहसिना नियाज़ी एवम् पूजा तिवारी द्वारा किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ