गुरुवार, 20 मई 2021

मिशन संबल के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी है मदद का अभियान , जरुरतमंद लोगों को जिला पुलिस द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है राशन का वितरण

कटनी - जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में असहायत एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिये मिशन संबल अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के अमले द्वारा एैसे लोगों को घर पर पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन, मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया जा रहा है।


मिशन संबल के तहत गुरुवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मदद का यह अभियान जारी रहा। जिसके तहत पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी गई। एनकेजे थाना क्षेत्र में मिशन संबल के तहत जुहला, जुहलीबायपास और प्रेमनगर क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण थाने की टीम द्वारा किया गया। इसी क्रम में थाना स्लीमनाबाद द्वारा ग्राम तेवरी में आदिवासीअसहाय गरीब परिवार के 50 लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बड़वारा थाना क्षेत्र में भी पुलिस की टीम ने गांव में जरुरतमंदों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री वितरित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें