दमोह (मध्य प्रदेश)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पठानी मोहल्ला में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मामूली विवाद के चलते एक युवक को उसकी ही मां के सामने बार-बार कार से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक की पहचान राकेश रैकवार (40) के रूप में हुई है। आरोपी अकील खान, जो एक गैस एजेंसी में कार्यरत है, फिलहाल फरार है। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार शाम राकेश का अकील के पिता से चिकन खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ घंटे बाद रात करीब 9 बजे राकेश अपनी मां को इलाज के लिए बाइक से लेकर जा रहा था, तभी अजमेरी गार्डन के पास आरोपी अकील ने उनकी बाइक को टक्कर मारी।
बाइक गिरते ही मां-बेटा नीचे गिर गए। इसके बाद अकील ने जानबूझकर राकेश को कार से रिवर्स करके कई बार कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मां का बयान:
पीड़ित की मां नन्ही बाई ने रोते हुए बताया —
> "बेटा मुझे इलाज के लिए ले जा रहा था, रास्ते में अकील ने हमला कर दिया। बाइक गिरने के बाद वह बार-बार कार से मेरे बेटे को कुचलता रहा। मैं चीखती रही, मदद मांगती रही, फिर दौड़कर दूसरे बेटे को बुलाने गई। जब लौटी, तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था..."
पुलिस की कार्रवाई:
नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे ने बताया कि हत्या की पुष्टि हो चुकी है। आरोपी अकील खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना में इस्तेमाल कार जब्त कर ली गई है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मामले से जुड़े कुछ अहम तथ्य:
आरोपी और मृतक एक ही मोहल्ले के निवासी हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे।
राकेश का परिवार मछली पकड़ने का कार्य कर जीविकोपार्जन करता है।
घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है।
सवाल उठता है:
क्या अब मामूली कहासुनी भी जानलेवा हो गई है?
क्या समाज में कानून का डर खत्म हो रहा है?
इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि व्यक्तिगत रंजिश और गुस्से की आग में इंसानियत किस हद तक मर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें