Subscribe Us

Responsive Advertisement

रेडक्रॉस ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के लिये सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,

कटनी - भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी द्वारा कोविड काल में जनकल्याणकारी गतिविधियों को जनसहयोग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये संस्था द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। रेडक्रॉस सोसाईटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन पर संस्था के सदस्य अरविंद गुगालिया द्वारा इस संबंध में विभिन्न प्रदायकर्ताओं से संपर्क किया गया हैं

इसके तहत रेडक्रॉस सोसाईटी कटनी द्वारा कोलकात्ता के एक प्रतिष्ठान से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरण की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में 20 मई को जिले में 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुये हैं। जिन्हे जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सौंपा गया है। इसके पूर्व भी 28 अप्रैल को 15 उपकरण प्राप्त हुये थे, जिन्हें सायना स्कूल में स्थित सांसद कोविड केयर सेन्टर में उपयोग के लिये सौंपा गया था।

            इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरणों को क्रय करने में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने निजी स्त्रोतों से 25 लाख रुपये की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को उपलबध कराई गई थी। शेष राशि संस्था या शासन के स्त्रोतों से वहन की जा रही है।

            सिविल सर्जन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में ही 4 वॉटर कूलर भी जिला चिकित्सालय में लगाये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ