बुधवार, 19 मई 2021

बड़वारा थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश ,पुलिस जांच में जुटी

कटनी -:बड़वारा थाना क्षेत्र के कांटी ग्राम में घर पर युवकी की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश,परिजन प्रदीप चक्रवर्ती ने पुलिस को दी सूचना पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। 

थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है युवती के गर्दन में धारदार हथियार से कटे होने का निशान होना पाया गया, हालांकि जांच शुरू कर दी है आखिर मामला क्या है जांच के बाद पता चलेगा ।।

मंगलवार, 18 मई 2021

घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा,.कोरोना कर्फ्यू में अब और होगी कड़ाई, शहर के विजिट पर निकले एस पी और कलेक्टर

कटनी -: कोरोना संक्रमण कटनी की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में 24 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसका पालन सख्ती से कराया जाये, इसके निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिये हैं। कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिये जिले के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग आरआरटी का गठन किया गया है। मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी शहर के विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने विश्राम बाबा गेट, माधवनगर गेट, मिशन चौक और घंटाघर पहुंचकर व्यवस्थायें देखीं। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्व और पुलिस के अमले को दिये।

60 मिनट के लिये सील किया सेन्ट्रल बैंक

            अपने विजिट के दौरान कलेक्टर और एसपी माधवनगर गेट पहुंचे। यहां दोनों ही अधिकारियों ने देखा कि सेन्ट्रल बैंक की शाखा में बेतरतीब ढंग से लाईन लगी हुई है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो रहा है। जिस पर कलेक्टर और एसपी ने बैंक प्रबंधन को टोकन व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिये। वहीं 60 मिनिट के लिये सांकेतिक रुप से बैंक शाखा को सील भी करा दिया।


खुद रुकवाई गांडियांअमले से कटवाया चालान

            माधवनगर गेट और मिशन चौक में कलेक्टर और एसपी ने आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग करवाई। इस दौरान उन्होने अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालान भी कटवाये। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने अमले को निर्देश दिये कि अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करें।


कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से करायें पालन

            विजिट के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन के अमले को मुस्तैदी के साथ कोरोना कफ्यू्र का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि हमने ढ़ील बरतीतो कोरोना की दर बढ़ेगी। अनावश्यक घूमने वालों को बिलकुल ना छोड़ा जाये। उन पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही चलित पुलिस जेल में भी रखा जाये।


घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा

            कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि भांति-भांति के बहाने बनाकर लोग कोरोना संक्रमण के इस समय पर भी घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। अभी बुखार आई हैपैरासीटामॉल लेने गये थेएैसे बहाने नहीं चलेंगे। एैसे बहानेबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये जरुरी है कि हम स्वयं अनुशासन के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। बहुत ही जरुरी होने पर ही घरों से निकलें और कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल्स जैसे मास्क पहननासैनीटाईजर का उपयोगसोशल डिसटेन्स का कड़ाई से पालन करें।


कोरोना कर्फ्यू में अब और होगी कड़ाई

            विजिट के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने पुलिस की टीम को मुस्तैदी के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन और कड़ाई के साथ कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ ही गली और मोहल्लों में भी अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही करें।

            इस दौरान विजिट में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेएसडीएम बलबीर रमनसीएसपी शशिकांत शुक्लातहसीलदार मुनौव्वर खानतहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित थानों के प्रभारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब जप्त, एन के जे पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देशन के बाद एन के जे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा,जुआं ,शराब में संलिप्त आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर स्टाप सहित मौके पर दबिश दी , मौके से 15 -15  लीटर के चार डिब्बो महुआ लाहन कच्ची शराब  पाई गई जिसे मौके से जप्त किया गया ,

थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि प्रिन्सू उर्फ राजकुमार गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर के कब्जे मे 04 नग प्लास्टिक के डिब्बे मे 15-15 लीटर मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कुल 58 लीटर रखे मिला जिससे शराब रखने के संबंध मे दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा कथन पर बताया कि सोमदत्त निषाद पिता स्व. बाबूलाल निषाद उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर के द्वारा मजदूरी पर शराब पहुँचाने के लिये दिया है आरोपी प्रिन्सू उर्फ राजकुमार पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी सोमदत्त पिता स्व .बाबूलाल निषाद निवासी प्रेमनगर की तलाश की गई जो फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । आरोपियों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 241/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एवं 109 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है ।

इनकी रही कार्यवाही में भूमिका - थाना प्रभारी एनकेजे कटनी उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा , सउनि कप्तान सिंह , सउनि दिनेश सिंह बघेल , आर . 130 शशीकान्त करौंसिया , आर . 200 सुधीर उमरे , आर . 332 अमर बेन की अहम भूमिका रही ।

मिशन संबल के तहत कलेक्टर और एसपी ने जरुरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री ,जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी किया जा रहा राशन वितरण का कार्य

कटनी -: निर्धन और जरुरतमंदों के लिये जिले की ‘‘खाकी’’ ने पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश पर मोर्चा खोला हुआ है। पूरे जिले में मिशन संबल के तहत सभी थानों की टीम जरुरतमंदों को खाद्यान्न, मास्क और सैनीटाईजर का वितरण जनसहयोग से कर रही है। इस कार्य में अन्य संस्थायें भी पुलिस प्रशासन के सहयोग में आगे आई हैं। मदद का यह सिलसिला अनवरत जारी है। 

मंगलवार को मिशन संबल के तहत शहर के घंटाघर क्षेत्र में जरुरतमंदों को मास्क, सैनीटाईजर और खाद्यान्न का वितरण किया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी घंटाघर पहुंचे। जहां उन्होने मिशन संबल के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया।

एसपी अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में पुलिस महकमे द्वारा निर्धनों व असहायों के सहयोग के लिये मिशन संबल प्रारंभ किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत सोमवार की रात भी स्टेशन चौराहे में खाद्यान्न सामग्री का वितरण टीम द्वारा किया गया था।

जिले के सभी थानों में इसके तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को उनके घर तक खाद्यान्न पहुंचाकर दिया जा रहा है।

सोमवार, 17 मई 2021

"वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान अभियान " राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान/ कोरोना संकट के दौर में रक्तदान के प्रति जनजागरण की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सेवा भारती का रक्तदान शिविर आयोजित

कटनी -:
कोरोना महामारी के इस दौर में, शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में रक्त की पूर्ति बनी रहे और युवा  ₹इस कठिन दौर में भी रक्तदान के प्रति प्रेरित हों, ऐसे जनजागरण की दृष्टि से आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कटनी एवं सेवा भारती के स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती कटनी में रक्तदान किया गया, 
उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के बाद एक निश्चित समय के लिए 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति रक्तदान नहीं करते और वर्तमान समय में इस आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य तेजी से प्रारंभ है, इस बाबत वैक्सीनेशन के पूर्व ही युवाओं में  जनजागृति लाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्तदान किया गया , इस समय जब हर व्यक्ति घर से निकलने में भी घबरा रहा है, ऐसे समय में भी स्वयंसेवक अपने स्वयं की भी चिंता करते हुए और समाज हित में  कोरोना अनुशासन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं, शिविर प्रमुख ने बताया कि आज आयोजित रक्तदान शिविर में  20 यूनिट रक्त का दान किया गया और आगामी आवश्यकता की दृष्टि से स्वयंसेवकों की सूची भी रक्तगत सहित तैयार की गई, जो किसी भी तत्काल परिस्थिति में फोन आने पर रक्तदान कर सकते हैं, विदित है कि इसके पूर्व भी इसी माह कई स्वयंसेवकों ने जिला चिकित्सालय में जाकर के रक्तदान किया है और अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया है।
                 आज रक्तदान करने में नीलेश विश्वकर्मा ,सोनू भारती ,जय संगतानी ,दिनेश गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, सुमित मिश्रा ,विक्रम गुलवानी ,सौरभ आरख ,सुरेश यादव, बंदीप सेन सौरभ गुप्ता, आयुष बर्मन, अमन सोनी, सुशील पटेल ,शुभम पुरवार, कुलदीप पांडेय,अनुराग सोनखरे ,आयुष कु0 के साथ साथ मातृशक्ति सपना पटले ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर संजय त्रिपाठी,किशोर ओचानी ,लालचंदथारवानी,पंकज आरख,दीपक सोनी,आशीष गुप्ता ,विकास राय, राजेश भास्कर ,मनोज द्विवेदी   ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य में सहयोग किया । 

हिन्दू देवी-देवताओं पर सोशलमीडिया में अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी,मामला हुआ दर्ज

कटनी -:विगत दिनों पूर्व भगवान हनुमान जी महराज श्री राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी एवं हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने बाले ग्राम  डिहुटा थाना बहोरीबंद निवासी चन्द्रभान ने 10/05/2021 को फेसबुक पर एक पोस्ट सेंड की थी। जिसमें उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी को झूठा कहा था। हनुमान जी के बारे में टिप्पणी जिसके बाद वह पोस्ट फेसबुक से व्हाट्सएप ग्रूपो में भी जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद मनोज कुमार मिश्रा गौ रक्षा प्रमुख व  बजरंग दल ने स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अजय सिंग से अभद्र टिप्पणी करने वाले चंद्रभान  खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की।थाना प्रभारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया जांच कराकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 153-A,295-A एवं 505(2) के तहत मामला पंजबद्ध करते हुए। आरोपी युवक चंद्रभान को आज ग्राम डिहुटा में उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले जा कर आगे की कानूनी कार्यवाही की है।

मामला दर्ज कराने में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता सहित जगदीश प्रसाद शुक्ला, सुरेन्द्र पांडेय,मनोज कुमार मिश्रा, दीपक मिश्रा, संदीप मिश्रा, राहुल मिश्रा, हर्ष शर्मा,सानू ठाकुर,अमन मिश्रा, धर्म राज ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पूर्वराज्यमंत्री पाठक ने लगवाया कोविड-19 का दूसरा डोज वही बहोरीबंद विधायक पाण्डेय ने भी सीएचसी पहुंचकर कराया वेक्सीनेशन ,जिलेवासियों से किया स्वास्थ्य आग्रह, कोरोना से जीतना है जंग, तो टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर लगवायें कोविड-19 वेक्सीन

कटनी - शासन द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य सतत् रुप से जारी है। जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह है। सोमवार को जिला अस्पताल के वेक्सीनेशन केन्द्र पर पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक पहुंचे। उन्होने वेक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही कोविड-19 का दूसरा डोज भी विधायक पाठक ने लगवाया।

      कोविड-19 वेक्सीनेशन के बाद विधायक पाठक ने समस्त जिलेवासियों से स्वास्थ्य आग्रह भी किया। उन्होने आग्रह करते हुये कहा कि यदि कोरोना का वेक्सीन पुर्णतः सुरक्षित है। इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है। वेक्सीन को लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिये। कोविड-19 से बचाव के लिये वेक्सीनेशन बहुत जरुरी है। मैंने भी कोरोना से बचाव के लिये वेक्सीन का दूसरा डोज आज लगवाया है। आप सभी से आग्रह है कि आप भी बिना किसी भय के कोविड-19 का वेक्सीन जरुर लगवायें।

            इसी तरह बहोरीबंद सीएचसी के तहत आज से ही प्रारंभ किये गये 18 प्लस आयुवर्ग के लिये टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने भी कोविड-19 वेक्सीन का पहला डोज लगवाया।

उन्होने कहा कि वेक्सीनेशन पूर्णतः सुरक्षित है। कोरोना से बचने के लिये आप सभी वेक्सीन जरुर लगवायें। इससे ही हम इस जंग को जीत सकेंगे। कोरोना हारेगाभारत जीतेगा।