Subscribe Us

Responsive Advertisement

"वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान अभियान " राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान/ कोरोना संकट के दौर में रक्तदान के प्रति जनजागरण की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सेवा भारती का रक्तदान शिविर आयोजित

कटनी -:
कोरोना महामारी के इस दौर में, शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में रक्त की पूर्ति बनी रहे और युवा  ₹इस कठिन दौर में भी रक्तदान के प्रति प्रेरित हों, ऐसे जनजागरण की दृष्टि से आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कटनी एवं सेवा भारती के स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती कटनी में रक्तदान किया गया, 
उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के बाद एक निश्चित समय के लिए 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति रक्तदान नहीं करते और वर्तमान समय में इस आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य तेजी से प्रारंभ है, इस बाबत वैक्सीनेशन के पूर्व ही युवाओं में  जनजागृति लाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्तदान किया गया , इस समय जब हर व्यक्ति घर से निकलने में भी घबरा रहा है, ऐसे समय में भी स्वयंसेवक अपने स्वयं की भी चिंता करते हुए और समाज हित में  कोरोना अनुशासन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं, शिविर प्रमुख ने बताया कि आज आयोजित रक्तदान शिविर में  20 यूनिट रक्त का दान किया गया और आगामी आवश्यकता की दृष्टि से स्वयंसेवकों की सूची भी रक्तगत सहित तैयार की गई, जो किसी भी तत्काल परिस्थिति में फोन आने पर रक्तदान कर सकते हैं, विदित है कि इसके पूर्व भी इसी माह कई स्वयंसेवकों ने जिला चिकित्सालय में जाकर के रक्तदान किया है और अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया है।
                 आज रक्तदान करने में नीलेश विश्वकर्मा ,सोनू भारती ,जय संगतानी ,दिनेश गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, सुमित मिश्रा ,विक्रम गुलवानी ,सौरभ आरख ,सुरेश यादव, बंदीप सेन सौरभ गुप्ता, आयुष बर्मन, अमन सोनी, सुशील पटेल ,शुभम पुरवार, कुलदीप पांडेय,अनुराग सोनखरे ,आयुष कु0 के साथ साथ मातृशक्ति सपना पटले ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर संजय त्रिपाठी,किशोर ओचानी ,लालचंदथारवानी,पंकज आरख,दीपक सोनी,आशीष गुप्ता ,विकास राय, राजेश भास्कर ,मनोज द्विवेदी   ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य में सहयोग किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ