कटनी -:विगत दिनों पूर्व भगवान हनुमान जी महराज श्री राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी एवं हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने बाले ग्राम डिहुटा थाना बहोरीबंद निवासी चन्द्रभान ने 10/05/2021 को फेसबुक पर एक पोस्ट सेंड की थी। जिसमें उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी को झूठा कहा था। हनुमान जी के बारे में टिप्पणी जिसके बाद वह पोस्ट फेसबुक से व्हाट्सएप ग्रूपो में भी जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद मनोज कुमार मिश्रा गौ रक्षा प्रमुख व बजरंग दल ने स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अजय सिंग से अभद्र टिप्पणी करने वाले चंद्रभान खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की।थाना प्रभारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया जांच कराकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 153-A,295-A एवं 505(2) के तहत मामला पंजबद्ध करते हुए। आरोपी युवक चंद्रभान को आज ग्राम डिहुटा में उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले जा कर आगे की कानूनी कार्यवाही की है।
मामला दर्ज कराने में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता सहित जगदीश प्रसाद शुक्ला, सुरेन्द्र पांडेय,मनोज कुमार मिश्रा, दीपक मिश्रा, संदीप मिश्रा, राहुल मिश्रा, हर्ष शर्मा,सानू ठाकुर,अमन मिश्रा, धर्म राज ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ