कटनी - शासन द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य सतत् रुप से जारी है। जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह है। सोमवार को जिला अस्पताल के वेक्सीनेशन केन्द्र पर पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक पहुंचे। उन्होने वेक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही कोविड-19 का दूसरा डोज भी विधायक पाठक ने लगवाया।
कोविड-19 वेक्सीनेशन के बाद विधायक पाठक ने समस्त जिलेवासियों से स्वास्थ्य आग्रह भी किया। उन्होने आग्रह करते हुये कहा कि यदि कोरोना का वेक्सीन पुर्णतः सुरक्षित है। इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है। वेक्सीन को लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिये। कोविड-19 से बचाव के लिये वेक्सीनेशन बहुत जरुरी है। मैंने भी कोरोना से बचाव के लिये वेक्सीन का दूसरा डोज आज लगवाया है। आप सभी से आग्रह है कि आप भी बिना किसी भय के कोविड-19 का वेक्सीन जरुर लगवायें।
इसी तरह बहोरीबंद सीएचसी के तहत आज से ही प्रारंभ किये गये 18 प्लस आयुवर्ग के लिये टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने भी कोविड-19 वेक्सीन का पहला डोज लगवाया।
उन्होने कहा कि वेक्सीनेशन पूर्णतः सुरक्षित है। कोरोना से बचने के लिये आप सभी वेक्सीन जरुर लगवायें। इससे ही हम इस जंग को जीत सकेंगे। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
0 टिप्पणियाँ