Subscribe Us

Responsive Advertisement

मिशन संबल को मिल रहा सहयोग ,जिला पुलिस ने जरुरतमंदों को वितरित किया राशन ,एसीसी की टीम भी सहयोग में जुटी

कटनी -: कोरोना संक्रमण काल में सभी विभागों के लोक सेवक तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें पुलिस महकमा भी मुस्तैदी से अपने काम में जुटा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जवाबदेही इस महकमे की है। अपने काम के साथ ही पुलिस विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी पीछे नहीं है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोरोना की इस विपदा के दौरान जनसहयोग के लिये मिशन संबल का प्रारंभ किया है।

      मिशन संबल के सार्थक चेहरे सामने आने लगे हैं। पुलिस का एक और किरदार लोगों के सामने उनके सहयोगी के रुप में सामने आया है। मिशन संबल सतत् रुप से जारी है। सोमवार को भी जिले के समस्त थानों द्वारा राशन एवं खाद्य सामग्री का वितरण असहाय एवं जरुरतमंदों को किया गया। कुठला थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी विपिन सिंह के साथ उनकी टीम फील्ड पर उतरी और जरुरतमंदों के घरों पर पहुंचकर उन्हें राशन और खाद्य सामग्री के साथ ही मास्क का भी वितरण किया।

      पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ किये गये मिशन संबल में एसीसी कैमोर की टीम भी सहयोगी बनकर कैमोर थाना क्षेत्र में इस कार्य में जुटी हुई है। एसीसी की सीएचआर हेड श्रीमती एनेट ने बताया कि कंपनी द्वारा इस अभियान में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया जा रहा है। इस सामुदायिक सेवा के तहत खलवारा में लगभग 100 राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया हैजो आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ