गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये चलेगा विशेष चेकिंग अभियान , परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देश

            
कटनी - परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाये।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाये जाने वाले 7 दिवसीय अभियान में संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधताबसों के फिटनेस प्रमाण-पत्रपरमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनक्षमता से अधिक सवारी ले जाने वालेभोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जानेबीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। इनमें से कोई भी कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्रायवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैंजिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिये यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया था। चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहींयह भी चेक करे। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैंइस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जायेगा।

मैं स्वयं भी करुँगा औचक निरीक्षण

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यात्री बसों के संचालन को नियंत्रित करने के लिये मैं स्वयं भी सड़कों पर बसों का औचक निरीक्षण करूँगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।

परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने सीधी की दुरूखद बस दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह हादसा भी बस चालक की गलती का ही नतीजा है। इससे हमें सबक लेना चाहिये।

कटनी - 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग, सड़क पर उतरकर कर रहे जांच..

कटनी - सीधी सतना में हुए बस हादसे में करीब 51 लोगों की मौत के बाद जहां पुरे प्रदेश में परिवहन विभाग बसों पर सख्त कार्यवाही के लिए सड़को पर उतर आया | वही  कटनी परिवहन अधिकारी भी अपने दलबल के साथ पन्ना तिराहे व् बस स्टेण्ड पर बसों के कागज व् बसों की जाँच करते दिखाई दिए , ख़ास बात तो ये है की जाँच में लगभग सभी बसों में आकस्मिक दरवाजे की जगह सवारियों के लिए सीटें लगी मिली, जिन्हे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए साथ ही करीब 10 बसों पर चलानी कार्यवाही भी की गई | हालाँकि आज भी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोते नजर आई बसें ..


बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

कटनी-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ABVP ने दी श्रद्धांजलि

कटनी-जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए शहीद हुये सीआरपीएफ के वीर जवानों की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कटनी द्वारा  मशाल जुलूस निकाल कर सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई वीर जवानों को भावपूर्ण नमन, ज्ञात हो की आज ही दिन दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी दस्ते ने CRPF के काफिले पर हमला किया था इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था  वीर शहीदों  को कभी नहीं भूलेगा देश ...

 
https://youtu.be/k1wJzXCp_hE 

लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं हुआ खराब

कटनी - जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं सड़ने की कगार पर पहुंच गया है बताया जा रहा है वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा गेंहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उबरा वेयरहाउस में रखवाया गया... वही कुछ दिनों पहले राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए जब गोदाम खोले गए तो बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियो घुन लगी मिली... जिसके बाद वेयर हाउस संचालक द्वारा कूलर के माध्यम से उन घुन लगे गेंहू को साफ कर राशन दुकान में सप्लाई करने की कोशिश में लगे थे तभी उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसका बाद जिला प्रशासन जागा और घुन लगे गेहूं की जांच के आदेश दे दिए.... आपको बता दे ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जहां रख-रखाव में लापरवाही के चलते लाखो क्विंटल धान सड़ गई थी लेकिन उस घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया... जबकि शासन द्वारा इन वेयर हाउस में रखी उपज के रख-रखाव में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन हालात क्या है आप खुद ही वीडियो पर देख सकते है... वही पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गेहूं वितरण पर रोक भी लगा दी गई है ओर पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दिए गए है, जांच के बाद पता चलेगा कि गेहूं वितरण योग है या नही.. दोषियों पर पैसे वसूली समेत जो भी उचित कार्यवाही होगी वो आवश्य होगी... फिलहाल अब देखना ये होगा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है या फिर धान की जांच जैसा बस चलता ही जाएगा...।



मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कटनी - अब टूव्हीलर गाड़ियों के सायलेंसर से पटाखे की आवाज आई तो खैर नही

कटनी -
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेश पर यातायात प्रभारी विनोद दुबे सहित उनकी टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग कर , बुलेट गाड़ियों के चालको को पकड़ा जो गाड़ी चलाते समय सायलेंसर से  पटाखे की आवाज  निकाल कर राहगीरों को परेशान करते है। जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
शहर के कुछ असामाजिक  युवकों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर बुलेट गाड़ी से तेज आवाज जिसमे पटाखे  फोड़ने की आवाज निकती है जिसकी  शिकायत कई महीनों से पुलिस विभाग को दी जा रही थी।  लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जी को लगी उन्होंने तत्काल अपने यातायात प्रभारी को काम ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
निर्देश का पालन करते हुए आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा सघन चेकिंग करते हुए मॉडिफाइड बुलेट चालको को पकड़ा और कार्यवाही कि।
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि यह चेकिंग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर निरन्त चलती रहेगी।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं

                         
कटनी -
पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार करने वाले तीन आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की... बताया जा रहा ये पुलिस मुखबिर की सूचना पर गायत्री नगर पुलिया के पास आरोपी संतोष देवगन को कुछ नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने रोहित नानकनी व दिलीप कुमार जेठवानी की मेडिकल पर छापा मार लगभग 20 से 25 हजार कीमती नशीली बताए बरामद हुई... पूरे मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है वही उनके 2 अन्य से आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाकर कहां खपाते थे फिलहाल 3 आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही आरोपी रोहित पर पूर्व में भी कई मामले है, कार्यवाही में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा व टीम की रही।।

7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -

कटनी - जिले के बाकल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी किनारे एक युवक की तैरती लाश ग्रामीणों को दिखी... लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां घंटो बाद पहुंची बाकल पुलिस शव को बाहर निकाल जबलपुर एसएफएल अधिकारी के सामने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया बताया जा रहा है युवक 6 तरीख से लापता था जिसकी रिपोर्ट 7 तरीख को बाकल थाने में दर्ज कराई गई और माता पिता समेत स्थानीय पुलिस भूरा राय की तलाश लगातार कर रही थी वही आज मिली शव की शिनाख्त में मिले साक्ष्य के बाद परिजनों को सूचना दी गई... जबलपुर से आई एसएफएल अधिकारी ने बताया कि सूचना पर मिली जानकारी पर नदी से शव बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव में सड़ने की स्थिति में हो गई.. कई जगह कट के निशान है पेट की आंते बाहर दिख रही है... युवक के शरीर मे चोट के निशान से एक बात तो साफ है ये एक हत्या का मामला है लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिससे मामला स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पूरा मांजरा साफ हो सके।