शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

कटनी में दिखा बन्द का असर व्यापारियों सहित कांग्रेस नेता राकेश जैन ने किया था बन्द का आवाहन।

कटनी - जीएसटी में लगातार बदलाव से नाराज कटनी के 30 व्यापारी संगठनों कटनी बन्द का आवाहन किया था जिसका आज मिलता जुलता असर भी आज देखने मिला वही कांग्रेस पार्टी के तरफ से भी कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का अपनी 5 गाड़ियों के साथ बंद कराने निकल पड़े और लोगो ने उनके समर्थन में दुकान बंद कर दी। स्टेशन चौराहे के पास राजीव गांधी काम्प्लेक्स के पास GST (गब्बर सिंह टेक्स)के विरोध के साथ व्यपारियो ने एमेजॉन,फिलिप कार्ड के विरोध करने वाले व्यपारियो का समर्थन किया।बन्द कराने में नगर में आराधना राकेश कक्का आदित्य जैन नमन ,विपिन असरानी,रोहन निषाद,निकित तिवारी,अभिषेक पांडे,मोनीष वर्मा,अभिषेक सोनी,आयुष सोनी,विनय कछवाह,कमल पम्बनानी,आंनद तनवानी,मोहित उदासी,अक्षय प्रताप सिंह,अमन जैन रितिक जैन लाभांश जैन,मुरली गुप्ता,कहैया गुप्ता,नारायण साहू,निखळ छावणा,हर्ष शिवलानी दिव्यांश शर्मा,महेश पंजवानी,शुभम चौधरी,राहुल दहिया आदि बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पीड़ित युवती की एफ आई आर में लेटलतीफी पर महिला थाना प्रभारी को sp की फटकार और एक ASI हवलदार हुए सस्पेंड

कटनी - nkj थाना क्षेत्र में जागृति कालोनी के पास एक मनचले युवक द्वारा ऑटो रोककर लड़की के अपहरण की कोशिश की थी जिसके बाद भीड़ ने मनचले युवक की जमकर पिटाई भी कर दी पर जब पीड़ित युवती महिला थाने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने पहुँची तो करीब 2 घण्टे उसे भटकाने के बाद सिर्फ आवेदन लेकर चलते कर दिया। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगी तत्काल कार्यवाही करने आदेश दे दिया गया व महिला थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए साथ ही मौके पर उपस्थित  FRI में लेटलतीफी करने वाले एक ए एस आई मनमोद सिंह व एक हवलदार मुन्नालाल को सस्पेंड भी कर दिया और युवती को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया , आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे न्यायालय पेश कर जेल भी भेज दिया गया।।


खबर देखने के लिए यूट्यूब चैन्नल्स की लिंक पर जाए.. 

https://www.youtube.com/channel/UCKoKkWoMYnOrVyfLW8m8J1Q

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

चलती ऑटो से युवती के अपहरण की नाकाम कोशिश , भीड़ ने जमकर की युवक की पिटाई

कटनी -  वैसे तो सूबे के मुखिया खुद को मामा बताते हैं ये बात अलग है कि केन्द्र सरकार के आपराधिक सर्वे में मध्य प्रदेश आज भी महिला अपराधों में नम्बर वन पर अपना स्थान बरकरार रखे हुए है – इसकी एक खास वजह भी है वह है मध्य प्रदेश पुलिस का लचीला रवैया – चलिए हम आपको एन के जे थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक घटना बताते हैं फ़िर आप खुद तय कीजिए कि आपके घर की मां – बहनें कितनी सुरक्षित हैं – मामला न्यू कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र के जागृति कालोनी के पास बने रपटा पुल का है जहां एक मनचले युवक ने दिन दहाड़े ऑटो रोक कर ऑटो में बैठी एक युवती का अपहरण करने लगा – खास बात ये कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था वहां से 100 डायल का पॉइन्ट महज 100 मीटर दूर था – इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ़ है – खैर जब युवती को विकास पाण्डे जबरन अगुआ करने की कोशिश कर रहा था तब स्थानीय लोगों और राहगीरों पीड़ित की मदद में आगे आए और विकास पाण्डे से युवती को छुड़ा लिया और 100 डायल को सूचना दे दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद जब पुलिस और हंड्रेड डायल की मदद मौके पर नही पहुंची तो आखिरकार हार थक कर लोगों ने विकास पाण्डे को जाने दे दिया – लेकिन इससे भी बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आ गई जब पीड़ित युवती एफ़ आई आर दर्ज कराने थाना पहुंची लेकिन दो घंटे के इन्तजार के बाद उसकी एफ़ आई आर भी दर्ज नही हो पाई – आखिरकार पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर खाना पूर्ति कर डाली – युवती के मुताबिक विकास पाण्डे लंबे समय से उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज उसके हौसले इतने बढ गए कि उसने अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर डाला – वो भी उस वक्त जब आने वाले आठ तारीख को हमारा देश महिला दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है - देखिए इस नजारे को और तय कीजिए कि आप और आपका परिवार इस पुलिस व्यस्था के बीच कितना महफ़ूज है – हालांकि इस बात की जानकारी जैसे हीं जिले के पुलिस कप्तान को मिली उन्होंने युवती की पूरी मदद करने का भरोसा जताया जिसके बाद पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई है -


पूरी खबर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैंनल पर जाए...   State24news https://youtu.be/Hahie4W0hLg

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्ची के घर पहुंचे कलेक्टर ,विभाग द्वारा की जा रही गतिविधयों का किया क्रॉसवेरीफिकेशन

कटनी - कुपोषित बच्चों की ग्रोथ के लिये हर संभव प्रयास करें। उनके माता-पिता के सतत् संपर्क में रहें। साथ ही आवश्यकता अनुरुप उन्हें एनआरसी में भी दाखिल करायें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र में एक बच्ची अतिकम वजन की थी। जिस पर उसे सुपोषित श्रेणी में लाने किये गये प्रयासों की जानकारी कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। जिसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने के लिये आंगनबाड़ी के अमले के साथ कलेक्टर संबंधित बिटिया के घर पहुंचे। जहां उन्होने उसकी माता को समझाईश दी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा थर्ड मील, देने और समय समय पर उचित जानकारी दी जा रही है या नहीं, मॉनीटरिंग की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। बेटी को एनआरसी में दाखिल कराने की समझाईश भी कलेक्टर ने बच्ची की मां को दी। उन्होने कहा कि अभी आप अपनी बिटिया का ध्यान रखेंगे तो यह जल्द ही सुपोषित और हो जायेगी। बच्ची को अब तक एनआरसी में दाखिल ना करा पाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।सीईओ जनपद को सभी अति कुपोषित बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बिलहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में पानी की व्यवस्था ना होने की बात बताई गई। इस पर तत्काल आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कराने के निर्देश सीईओ जनपद को कलेक्टर ने दिये।बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत पटीराजा की छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के रंगरोंगन के कार्य की सराहना भी की। साथ ही वहां सोलर पैनल के माध्यम से की गई बिजली की व्यवस्था की प्रशंसा भी कलेक्टर ने की। आंगनबाड़ी में दाखिल बच्चों की वजन पंजी का अवलोकन भी श्री मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य अतिकम वजन के बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में ले जाना है। इसके लिये तत्परता से कार्य करें। जो बच्चे रेड जोन में आयें, उनके माता-पिता की काउंसलिंग अनिवार्यतः की जाये। इतना ही नहीं आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी केन्द्र में भी दाखिल करायें। विजिट के दौरान रीठी में एसडीएम रीठी बलबीर रमन और बहोरीबंद में एसडीएम रोहित सिसोनिया और सीडीपीओ भी मौजूद रहे।

कटनी- सीमांकन में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को मिला शोकाज

कटनी - बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर सीमांकन के आवेदनों का प्रॉपर डिस्पोजल ना करने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित नायब तहसीलदारों को स्पष्ट लहजे में समझाईश दी। उन्होने कहा कि सिर्फ जी सर जी सर करने से काम नहीं चलेगा। ध्यान रखें, सीमांकन एक सेवा है, जो अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आ चुकी है। निर्धारित समय सीमा में सीमांकन का कार्य करायें।इतना ही नहीं तल्ख लहजे में स्पष्ट आदेश देते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आप लोगों के प्रकरणों को देखकर एैसा प्रतीत होता है कि आप प्रकरणों के निराकरण के लिये अंतिम तिथि का इंतजार करते हैं। यह व्यवस्था ठीक नहीं है, सुधरें और कार्यप्रणाली में सुधार लायें। अपने दौरे की शुरुआत में बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्वप्रथम सीमांकन की शिकायतों, सीमांकन के प्रकरणों और सीमांकन के प्रकरणों को संधारित करने वाली पंजी का अवलोकन कराने के निर्देश दिये। सीमांकन के प्रकरणों में सीमांकन कराने के लिये अंतिम तिथि का उल्लेख मिला। कार्यालय में किसी भी तरह की पंजी संधारित नहीं पाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुये कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बिलहरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिये। उन्होने चेताते हुये कहा कि कार्यालय प्रबंधन सीखें और पंजियों का संधारण करें। आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें। सीमांकन के आवेदन लंबित ना रखें।बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय में भी सीमांकन के आवेदनों की जानकारी कलेक्टर ने ली। इस दौरान नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि 59 आवेदन अभी भी लंबित हैं। लेकिन सीमांकन के लिये दी जा रही तिथियों पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि आप लोगों के कारण पोर्टल पर जिले की पेंडेन्सी बढ़ती है। सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा पर सीमांकन के समस्त प्रकरणों का निराकरण हो।बाकल में नवीन नायब तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान उन्होने भवन को हैण्डओव्हर लेने के पहले समस्त कार्य करा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पीआईयू के अधिकारियों और ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि भवन के निर्माण कार्य पूर्ण करने में 15 की जगह 30 दिन लें, लेकिन जैसे हम अपने घर को फाईनल टच देते हैं, उसी गुणवत्ता का कार्य करें।बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय के भ्रमण के दौरान एसडीएम कटनी बलबीर रमन और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

विद्यार्थियों को कराया गया पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट

कटनी - शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी के विद्यार्थियों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट कराया गया है। ये सभी कक्षा दसवीं में आईटी वोकेशनल से संबंधित विद्यार्थी हैं। विजिट के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज में विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही कॉलेज में स्थित प्रेक्टिकल लैब का विजिट भी इस दौरान उन्हें कराया गया है। विजिट में विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रेड्स की जानकारी दी गई। वहीं संचालित कोर्स, प्रशिक्षण अवधि, रोजगार के अवसर व भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी भी विजिट में दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा |

क्या एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में किया जा रहा इजाफ़ा..??

कटनी
-जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद भी प्रशासन की आंखे बंद है। वहीं कैमोर में संचालित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा किया जा रहा है। जबकि इस प्रदूषण के स्तर को बैलेंस करने के लिए खुद प्रदूषण विभाग सर्टिफिकेट जारी करता है। मामले की जानकारी लेने जब स्थानीय लोगो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा फ्लाय एस डस्ट ट्रेन से मंगाई गई है। जबकि यह डस्ट इतनी बारीक होती है कि हवा में आसानी से मिल जाती है और सांस के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर जाकर कई बीमारियों का कारण बनती है। हालांकि हमने जनता की इस समस्या के लिए एसीसी के एचआर हेड से भी मुलाकात की जिन्होंने सफाई दी है कि ट्रेन से फ्लाय एस मंगाने का अभी ट्रायल किया गया है जिसे कंपनी के टेक्निकल लोग देख रहे है।
डस्ट के प्रदूषण से परेशान लोगो की व्यथा के बारे में जब एसडीएम प्रिया चंद्रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण की समस्या की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराएंगे अगर कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक को ओपन करे...https://youtu.be/LqGMn0TVQ28