https://youtu.be/k1wJzXCp_hE
बुधवार, 17 फ़रवरी 2021
कटनी-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ABVP ने दी श्रद्धांजलि
लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं हुआ खराब
कटनी - जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं सड़ने की कगार पर पहुंच गया है बताया जा रहा है वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा गेंहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उबरा वेयरहाउस में रखवाया गया... वही कुछ दिनों पहले राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए जब गोदाम खोले गए तो बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियो घुन लगी मिली... जिसके बाद वेयर हाउस संचालक द्वारा कूलर के माध्यम से उन घुन लगे गेंहू को साफ कर राशन दुकान में सप्लाई करने की कोशिश में लगे थे तभी उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसका बाद जिला प्रशासन जागा और घुन लगे गेहूं की जांच के आदेश दे दिए.... आपको बता दे ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जहां रख-रखाव में लापरवाही के चलते लाखो क्विंटल धान सड़ गई थी लेकिन उस घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया... जबकि शासन द्वारा इन वेयर हाउस में रखी उपज के रख-रखाव में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन हालात क्या है आप खुद ही वीडियो पर देख सकते है... वही पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गेहूं वितरण पर रोक भी लगा दी गई है ओर पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दिए गए है, जांच के बाद पता चलेगा कि गेहूं वितरण योग है या नही.. दोषियों पर पैसे वसूली समेत जो भी उचित कार्यवाही होगी वो आवश्य होगी... फिलहाल अब देखना ये होगा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है या फिर धान की जांच जैसा बस चलता ही जाएगा...।
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021
कटनी - अब टूव्हीलर गाड़ियों के सायलेंसर से पटाखे की आवाज आई तो खैर नही
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021
आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं
7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021
जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र , न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
कटनी - शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुईं। जिसके अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशंसा पत्र वितरित किये। यह प्रशंसा पत्र पीएलवी को कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता एवं सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीएलव्ही ममता गर्ग, प्रीति सेन, मनीषा प्यासी, आराधना तिवारी, लता खरे, अंजू रेखा तिवारी, अरविंद गुप्ता को जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र वितरित किए।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, पंचज कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिसके तहत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण राजेन्द्र प्रसाद सोनी प्रधान न्यायाधीश, संजीव कुमार पांडे विशेष न्यायाधीश, एडीजे सुशील कुमार, माधुरीराज लाल, सोनल चौरसिया, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनकर, पल्लवी द्विवेदी, रश्मि वाल्टर, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदुकांत तिवारी, मजिस्ट्रेट अजय कुमार यदू, अग्नीन्ध्र द्विवेदी, जिला रजिस्ट्रार राघवेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्वेता शर्मा, अमरीश भरद्वाज, विजया भारती यादव, मुदित लटोरिया आदि की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभागार कक्ष में संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय एवं प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी ने न्यायालयीन मामलों एवं पारिवारिक मामलों में अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण निपटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से 20 घंटे का ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण प्राप्त नरेन्द्र कुमार पासी कटनी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021
716 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|