कटनी। कटनी रेलवे आउटर क्षेत्र में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम खिरहनी फाटक आउटर पर दो ट्रेनों – गाड़ी संख्या 12268 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और 22177 महानगरी एक्सप्रेस – पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक महिला यात्री घायल हो गई, जबकि कोच की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए।
इस वारदात से यात्रियों में भय का माहौल है और मंडल रेल प्रशासन जबलपुर तक हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ व जीआरपी की टीमों को कटनी आउटर से लेकर पटवारा स्टेशन तक अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है।
🧱 पथराव की दोहरी वारदात
-
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (12268):
ट्रेन जब पटवारा से कटनी स्टेशन के बीच थी, तब एस-1 और एस-3 कोच पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया।
एक महिला यात्री घायल हुई, जिसे ट्रेन स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जबलपुर में इलाज के लिए उतारा गया। -
महानगरी एक्सप्रेस (22177):
ट्रेन जैसे ही खिरहनी फाटक आउटर पार कर रही थी, बी-6 कोच की खिड़की पर पथराव हुआ।
गनीमत रही कि सीट पर बैठे यात्री को कोई चोट नहीं आई।
🛡️ आरपीएफ-जीआरपी की कार्रवाई
- आरपीएफ ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
- शिफ्टों में 4 जवानों को आउटर क्षेत्र में निगरानी के लिए लगाया गया है।
- कटनी से पटवारा तक 8 जवानों की विशेष तैनाती की गई है।
- स्थानीय पुलिस के सहयोग से भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
🎭 अभिनेत्री से भी हो चुकी है लूट की कोशिश
कुछ ही समय पहले छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ भी इसी क्षेत्र में लूट और मारपीट की कोशिश की गई थी। उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे।
❗ यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
रेल यात्रियों की सुरक्षा अब गंभीर मुद्दा बन चुकी है। लगातार हो रही घटनाएं यह दर्शाती हैं कि बदमाश आउटर पर पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। यात्रियों की मांग है कि:
- आउटर क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा चौकी स्थापित हो
- ट्रेनों में सीसीटीवी और अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती हो
- रात के समय गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई जाए
कटनी आउटर अब बदमाशों के लिए सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह यात्रियों की जान-माल के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।