Subscribe Us

Responsive Advertisement

शहडोल: सांसद ने बेटी का कराया सरकारी स्कूल में दाखिला, अभिभावकों से बेटियों को शिक्षित करने की अपील

शहडोल। 'बेटियां पढ़ेंगी, तभी देश बढ़ेगा' – इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने शुक्रवार को अपनी बेटी गिरीश नंदिनी का दाखिला राजेन्द्रग्राम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कराया। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें और उन्हें पढ़ने का अवसर दें।

सांसद ने कहा, "बेटियों को आगे बढ़ने से न रोकें। जब बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।"

विद्यालय में दाखिले के दौरान सांसद ने शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण भी किया और मौजूद अभिभावकों से संवाद कर उन्हें बालिका शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।

राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड परिसर स्थित यह स्कूल सांसद के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता भी सुधरेगी और आमजन का भरोसा बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, "बेटियां वह सब कुछ कर सकती हैं जो बेटे करते हैं। उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए और हर परिवार को इसमें सहयोग करना चाहिए।"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ