कटनी | विजयराघवगढ़ - थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस पार्षद जयशंकर उरमलिया के साथ कुछ युवकों ने सरेआम मारपीट कर दी। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्षद एक घर के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ युवक आए और उनसे मारपीट करने लगे। पार्षद को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा गया। हालांकि, हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिटाई का शिकार हुए पार्षद पर ही एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि पार्षद जयशंकर उरमलिया ने अब तक स्वयं कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, राजनीतिक दबाव की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मारपीट की यह घटना 25 जून की बताई जा रही है। पुलिस ने इसी दिन जयकुमार खरे की शिकायत पर पार्षद जयशंकर उरमलिया व पप्पू अवस्थी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
0 टिप्पणियाँ