गुरुवार, 20 मई 2021

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

कटनी शुक्रवार 21 मई को प्रातः 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार नोवल कोरोना वायरस के दृष्टिगत अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे।

रेडक्रॉस ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के लिये सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,

कटनी - भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी द्वारा कोविड काल में जनकल्याणकारी गतिविधियों को जनसहयोग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये संस्था द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। रेडक्रॉस सोसाईटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन पर संस्था के सदस्य अरविंद गुगालिया द्वारा इस संबंध में विभिन्न प्रदायकर्ताओं से संपर्क किया गया हैं

इसके तहत रेडक्रॉस सोसाईटी कटनी द्वारा कोलकात्ता के एक प्रतिष्ठान से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरण की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में 20 मई को जिले में 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुये हैं। जिन्हे जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सौंपा गया है। इसके पूर्व भी 28 अप्रैल को 15 उपकरण प्राप्त हुये थे, जिन्हें सायना स्कूल में स्थित सांसद कोविड केयर सेन्टर में उपयोग के लिये सौंपा गया था।

            इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरणों को क्रय करने में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने निजी स्त्रोतों से 25 लाख रुपये की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को उपलबध कराई गई थी। शेष राशि संस्था या शासन के स्त्रोतों से वहन की जा रही है।

            सिविल सर्जन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में ही 4 वॉटर कूलर भी जिला चिकित्सालय में लगाये गये हैं।

गेहूं उपार्जन कार्य की व्यवस्थाओं का लिया जायजा उपार्जन कार्य में लापरवाही पर आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश - कलेक्टर मिश्रा

कटनी-: जिले में विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण गेहूं का उपार्जन कार्य प्रभावित हुआ है। जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न खरीदी केन्द्रों का जायाज लिया। इस दौरान उन्होने धीमी से काम करने वालों को जहां फटकार लगाई, वहीं व्यवस्थित काम करने वालों को सराहा भी। अपने विजिट की शुरुआत कलेक्टर ने लखापतेरी में स्थित जालपा वेयरहाउस से की। यहां पर तेवरी, पहाड़ी और रैपुरा के संचालित खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थायें उन्होने देखीं।

            तेवरी खरीदी केन्द्र में माल का उठाव ना होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही वेयरहाउस प्रभारी और खरीदी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। लखापतेरी के बाद स्लीमनाबाद स्थिति खरीदी केन्द्र हरदुआ का विजिट भी कलेक्टर ने किया। यहां की व्यवस्थाओं पर उन्होने संतुष्टि जाहिर की। जिसके बाद स्लीमनाबाद में ही तहसील के सामने संचालित स्लीमनाबाद खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जहां पर खरीदीउठाव एवं रखरखाव की व्यवस्थायें दुरुस्त नहीं होने पर ट्रान्सपोर्टर और खरीदी केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी करने लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया।

            इसके बाद सारथी वेयर हाउस में संचालित धरवारा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कलेक्टर मिश्रा ने किया। जहां पर गेहूं की बोरियां गीली पाये जाने और उनका ट्रान्सपोर्टेशन पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही खरीदी केन्द्र प्रभारी, गोडाउन कीपर और सर्वेयर को एससीएन जारी करने के निर्देश दिये।

            धरवारा के बाद उमरियापान खरीदी केन्द्र क्रमांक 1, मुरवारी में काशी वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण कलेक्टर ने अपने विजिट में किया। मुरवारी में काशीवेयर हाउस के प्रबंधक और उपार्जन केन्द्र के प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसके बाद मिश्रा ने बचैया खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण कर उपार्जन कार्य में संलग्न अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान विजिट अपर कलेक्टर रोहित सिसोनियासहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिले में असहाय एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिये जारी है मिशल संबल , निःशुल्क किया जा रहा है राशन का वितरण

कटनी -: जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में असहायत एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिये मिशन संबल अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के अमले द्वारा एैसे लोगों को घर पर पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन, मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया जा रहा है।

      मिशन संबल के तहत बुधवार को एनकेजे थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी गई। इस दौरान महिला उप निरीक्षक अंकिता तिवारी द्वारा पुलिस के साथ दुर्गा चौकजाग्रति कॉलोनीरोशन नगर एवं एनकेजे बजरिया में जन सहयोग के तहत आमजनो को राशन के पैकेट व सब्जियों का वितरण किया।

                 इसी क्रम में गतदिवस को कैमोर पुलिस थाने के अमले द्वारा कैमोर की बरापार बस्ती में थाना प्रभारी कैमोर अपनी और ए सी सी की टीम के द्वारा खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। पुलिस की सामुदायिक सेवा मिशन संबल के तहत के अंतर्गत कैमोर टी.आई. अरविंद जैन ने मंगलवार को एसीसी ट्रस्ट कैमोर के साथ मिलकर कैमोर नगर परिषद के वार्ड नं 7, बरापार में करीब 90 निर्धन एवं जरूरतमंद वासियों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की।

बुधवार, 19 मई 2021

सेवा भारती द्वारा संचालित किया जा रहा 50 बैड्स क्षमता का कोविड केयर सेंटर ,सकुशल घर लौटी रुबी ने अनुभव किये साझा

कटनी -:जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये चिकित्सीय संसाधनों को सतत् रुप से जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाया गया है। जिला अस्पताल, ग्रामीण सीएचसी सहित कोविड केयर सेन्टर्स के माध्यम से कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये बैड्स की संख्या सतत् रुप से बढ़ाई गई है। इसी कड़ी में सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर की स्थापना भी की गई है। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर की क्षमता 50 बैड की है। जिससे अब तक कई लोक स्वस्थ्य होकर घर की ओर सकुशल जा चुके हैं। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर नई बस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्थापित किया गया है। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर में भी कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स को जिला अस्पताल के माध्यम से रेफर किया जाता है।

      सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर से उपचार के बाद सकुशल घर लौटी रुबी खान ने अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि यहां पर लगी टीम के द्वारा बहुत ही सेवा भाव के साथ सहयोग और उपचार किया गया। हमें किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई। दवाईयां और भोजन समय पर उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये मैं सबका आभार व्यक्त करती हूं।

      अध्यक्ष सेवा भारती डॉ. अमित साहू ने बताया कि सेवा के साथ संस्कार और समरसता की भावना को लेकर समाज के प्रति निरंतर निस्वार्स्थ भावना से कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के सामाजिक सहयोग से सेवा भारती कोविड के इस संक्रमण काल में सतत् रुप से कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में सेवा कार्य के निमित्त से कटनी सेवा भारती द्वारा यह कोविड केयर सेन्टर चलाया जा रहा है। जहां पर सतत् रुप से हमारे स्वयं सेवक भी अपनी सेवायें दे रहे हैं।

जिले में 23 मई तक के लिये स्थगित किया गया गेहूं उपार्जन का कार्य,किसानों से की केन्द्रों में गेहूँ नहीं लाने की अपील

कटनी -: ताउते तूफान के कारण प्रदेश के साथ जिले में हो रही असामयिक वर्षा के कारण गेहॅू खरीदी का कार्य 23 मई तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपाोक्तासंरक्षण विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

      जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिले के कृषक भाईयों से अपील है कि वह अभी अपना गेहॅू 23 मई तक उपार्जन केन्द्रों में नहीं लायेंअन्यथा असामायिक बारिश के कारण गेहॅू खराब होने की पूर्ण संभावना है। अभी अपना गेहॅू स्वंय के पास सुरक्षित रखें। मौसम अनुकूल होने पर 24 मई से खरीदी कार्य यथावत प्रारंभ किया जायेगा।

      जिन कृषकों की एसएमएस की वैधता समाप्त हो रही हैया हो गई हैउन कृषकों को दोबारा एसएमएस भेजे जायेंगे। उपज विक्रय करने से शेष रह गए कृषकों की उपज खरीदी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार खरीदी अवधि भी बढ़ाई जायेगी।

      साथ ही खरीदी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि 23 मई तक कोई नई आवक केंद्र में ना लें। केन्द्र में रखे हुये अनाज को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करेंअगर उनकी लापरवाही के कारण केन्द्र में रखा हुआ गेहॅू खराब होता हैतो स्वंय जिम्मेदार होंगे एवं कार्यवाही के भागीदार होंगे। केन्द्र प्रभारीऑपरेटरप्रशासक इसके लिये उत्तरदायी होंगे। खाद्यराजस्व एवं सहकारिता विभाग का अमला इस बात के लिये निगरानी रखेंगे।

अशोका एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग व दवाइयों का वितरण करेंगे युवा

कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। 

इसी कड़ी में कटनी में अशोका एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निवार क्षेत्र के गांवों एवं बस्तियों में जाकर वहां के नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जायेगा साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया जाएगा।

             इस संबंध में जानकारी देते हुए कटनी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के मुकाबले गांवों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करना महत्वपूर्ण है। अशोका एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से युवाओं की टीम गांव के प्रत्येक घर मे जाकर उनके शरीर का तापमान चेक करेगी उन्हें दवाईयों का वितरण मास्क और सेनेटाइजर के वितरण साथ ही उन्हें वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक किया जायेगा।