कटनी -: जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में असहायत एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिये मिशन संबल अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के अमले द्वारा एैसे लोगों को घर पर पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन, मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया जा रहा है।
मिशन संबल के तहत बुधवार को एनकेजे थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी गई। इस दौरान महिला उप निरीक्षक अंकिता तिवारी द्वारा पुलिस के साथ दुर्गा चौक, जाग्रति कॉलोनी, रोशन नगर एवं एनकेजे बजरिया में जन सहयोग के तहत आमजनो को राशन के पैकेट व सब्जियों का वितरण किया।
इसी क्रम में गतदिवस को कैमोर पुलिस थाने के अमले द्वारा कैमोर की बरापार बस्ती में थाना प्रभारी कैमोर अपनी और ए सी सी की टीम के द्वारा खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। पुलिस की सामुदायिक सेवा मिशन संबल के तहत के अंतर्गत कैमोर टी.आई. अरविंद जैन ने मंगलवार को एसीसी ट्रस्ट कैमोर के साथ मिलकर कैमोर नगर परिषद के वार्ड नं 7, बरापार में करीब 90 निर्धन एवं जरूरतमंद वासियों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की।
0 टिप्पणियाँ