कटनी -:जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये चिकित्सीय संसाधनों को सतत् रुप से जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाया गया है। जिला अस्पताल, ग्रामीण सीएचसी सहित कोविड केयर सेन्टर्स के माध्यम से कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये बैड्स की संख्या सतत् रुप से बढ़ाई गई है। इसी कड़ी में सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर की स्थापना भी की गई है। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर की क्षमता 50 बैड की है। जिससे अब तक कई लोक स्वस्थ्य होकर घर की ओर सकुशल जा चुके हैं। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर नई बस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्थापित किया गया है। सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर में भी कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स को जिला अस्पताल के माध्यम से रेफर किया जाता है।
सेवा भारती कोविड केयर सेन्टर से उपचार के बाद सकुशल घर लौटी रुबी खान ने अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि यहां पर लगी टीम के द्वारा बहुत ही सेवा भाव के साथ सहयोग और उपचार किया गया। हमें किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई। दवाईयां और भोजन समय पर उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये मैं सबका आभार व्यक्त करती हूं।
अध्यक्ष सेवा भारती डॉ. अमित साहू ने बताया कि सेवा के साथ संस्कार और समरसता की भावना को लेकर समाज के प्रति निरंतर निस्वार्स्थ भावना से कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के सामाजिक सहयोग से सेवा भारती कोविड के इस संक्रमण काल में सतत् रुप से कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में सेवा कार्य के निमित्त से कटनी सेवा भारती द्वारा यह कोविड केयर सेन्टर चलाया जा रहा है। जहां पर सतत् रुप से हमारे स्वयं सेवक भी अपनी सेवायें दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ